हाल में जस्टिस दुपल्ला वेंकट रमना की फेयरवेल स्पीच का एक हिस्सा सुना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये भाषण 20 मई का है, जस्टिस रमना 2 जून को रिटायर हो रहे हैं. जाते-जाते उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर कई सारे आरोप लगाए. परेशान करने की नियत से ट्रांसफर करने का भी आरोप लगाया. क्या बताया उन्होने? देखिए वीडियो.