The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • fir filed against amit malviya...

अमित मालवीय पर 4 धाराओं में केस दर्ज, राहुल गांधी पर क्या ट्वीट किया था?

BJP के IT सेल के मुखिया ने राहुल गांधी को लेकर एक वीडियो शेयर किया, उनपर नफरत फैलाने का आरोप लगा है

Advertisement
fir filed against amit malviya in karnataka bengaluru for tweet on rahul gandhi
अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक में FIR दर्ज (फोटो- इंडिया टुडे/ट्विटर)
pic
ज्योति जोशी
28 जून 2023 (Updated: 28 जून 2023, 01:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BJP नेता और पार्टी के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने FIR दर्ज की है. आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था. मामला कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश बाबू ने दर्ज कराया है. IPC की धारा 153A, 120B, 34 और 505(2) के तहत केस दर्ज किया गया है. अपने एक ट्वीट में अमित मालवीय ने लिखा कि राहुल गांधी खतरनाक हैं और कपटी खेल खेल रहे हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े नागार्जुन द्वारकानाथ की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला राहुल गांधी पर बनाए गए विवादित वीडियो से जुड़ा है. अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया था. उसमें दिखाया गया था कि किस तरह राहुल गांधी विदेशी मीडिया के साथ मिलकर 'देश को तोड़ने' की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में कहा गया है,

RAGA (राहुल गांधी) भारत विरोधी शक्तियों के लिए एक उम्मीद हैं, इकलौता विकल्प हैं. RAGA ने खुद को मोहरे के रूप में पेश किया ताकि भारत को तोड़ने में उनका इस्तेमाल किया जा सके. RAGA विदेशी ताकतों के कैंडिडेट हैं.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, FIR को लेकर अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि धारा 153A समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के बारे में है. 505(2) वर्गों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के बारे में है. तो राहुल गांधी क्या हैं? एक व्यक्ति या एक समूह या एक वर्ग?

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मामले पर कहा कि अमित मालवीय पर एक से ज्यादा FIR दर्ज होनी चाहिए. वो सच के साथ खिलवाड़ करते हैं. बोले कि अगर सच्चाई, तथ्यों, लोगों की छवियों और देश की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने के लिए कोई जिम्मेदार है तो वो BJP IT सेल है. 

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी को जब भी कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है तो वो रोना शुरू कर देते हैं.

उन्होंने बीजेपी से पूछा कि FIR का कौन-सा हिस्सा गलत इरादे से दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि BJP नेताओं को देश के कानून का पालन करने में कठिनाई होती है. मालवीय के खिलाफ ये केस कानूनी मामलों के जानकारों से सलाह लेने के बाद दर्ज किया गया है. 

वीडियो: BJP IT सैल के हेड अमित मालवीय पर क्यों भड़क गए अखिलेश यादव

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement