The Lallantop

"बिहार में वोट चोरी नहीं, डकैती हुई है” अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर सीधा वार

Akhilesh Yadav ने कहा कि वे बिहार चुनाव के नतीजों को पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने राज्य में NDA गठबंधन की जीत पर सवाल उठाया और चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement
post-main-image
अखिलेश यादव बैंगलुरू में विजन इंडिया कार्यक्रम में बोलते हुए (फोटो: आजतक)

समाजवादी पार्टी के मुखिया और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बिहार में वोट चोरी नहीं, डकैती हुई है. उन्होंने कहा कि वे बिहार चुनाव के नतीजों को पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने राज्य में NDA गठबंधन की जीत पर भी सवाल उठाया. अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर उन बूथों का रिविजन ज्यादा हो रहा है, जहां बीजेपी चुनाव हारती रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रविवार, 16 नवंबर को बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह दोहरे शतक का नतीजा उन्हें पच नहीं रहा है. उन्होंने कहा,

हम इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में सीटें कैसे जीती जा सकती हैं? स्ट्राइक रेट इतना ज्यादा कैसे हो सकता है?

Advertisement

आगे कहा कि दूसरे दलों को एक निश्चित संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ने के बारे में बीजेपी से सीखना चाहिए. अखिलेश ने कहा, ‘‘हम बीजेपी से जो सीखेंगे, उसे लागू करेंगे.’’

SIR पर क्या बोले अखिलेश?

SIR (Special Intensive Revision) पर एक सवाल के जवाब में, उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना, चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. उन्होंने पूछा, 

चुनाव आयोग यह क्यों नहीं कह रहा है कि वे किसी को भी अपना वोट नहीं खोने देंगे?

Advertisement

अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि “बीजेपी आधे घंटे में आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाने में सक्षम है.” 'वोट चोरी' पर उन्होंने कहा कि यह मुद्दा चोरी से ऊपर है और डकैती का है. आगे कहा, 

यह कोई आरोप नहीं है. यह सच्चाई है… उत्तर प्रदेश में उपचुनावों के दौरान पुलिस ने हजारों वोटर्स को अपने वोट का प्रयोग नहीं करने दिया.

'डबल इंजन को हराया'

अखिलेश यादव ने कहा कि क्षेत्रीय दलों में समाजवादी पार्टी ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा,

हमने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां सरकार कहती थी कि उनके पास डबल इंजन है. अगर किसी ने दिल्ली और लखनऊ के दोनों इंजनों को, और उस जगह पर जहां से उन्होंने अपनी सांप्रदायिक राजनीति शुरू की थी, हराया है, तो वह समाजवादी पार्टी है.

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “बाबा साहेब के संविधान को जाे समय समय पर लोग ठेस पहुंचा रहे हैं, उसकी वजह से लोगों ने हमें वोट दिया.”

वीडियो: राजधानी: यूपी चुनाव से पहले अखिलेश की अग्निपरीक्षा शुरू, मुस्लिम सीएम की मांग कहां से उठी?

Advertisement