महाराष्ट्र के बारामती में बड़ा विमान हादसा हुआ है. उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत हो गई. DGCA के मुताबिक इस हादसे में विमान में सवार सभी 5 लोगों की जान चली गई.
अजित पवार का Learjet 45XR प्लेन पहले भी हुआ था क्रैश, महीने भर रहा बैन
Ajit Pawar Dies in Plane Crash: अजित पवार जिस विमान में सवार थे, वो Learjet 45XR था. ये एक मिड साइज बिजनेस जेट है, लेकिन इसका नाम पहले भी कई बार हादसों से जुड़ चुका है. इस हादसे के बाद Learjet 45 सीरीज़ की सेफ्टी हिस्ट्री पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं.


अजित पवार जिस विमान में सवार थे, वो Learjet 45XR था. ये एक मिड साइज बिजनेस जेट है, लेकिन इसका नाम पहले भी कई बार हादसों से जुड़ चुका है.
इस हादसे के बाद Learjet 45 सीरीज़ की सेफ्टी हिस्ट्री पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. आइए समझते हैं कि Learjet 45 और इसके XR वर्जन का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
27 अक्टूबर 1998 को अमेरिका के वर्जीनिया में NASA के Wallops Flight Facility में टेस्ट के दौरान Learjet 45 ने लैंडिंग के वक्त कंट्रोल खो दिया. ये एक ग्राउंड व्हीकल से टकराया और पूरी तरह तबाह हो गया. इस हादसे में को पायलट और फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर को मामूली चोटें आई थीं.
अगस्त 2003 में इस विमान में एक गंभीर तकनीकी खामी सामने आई. हॉरिजॉन्टल स्टेबलाइजर के डिफेक्टिव फास्टनर फ्लाइट के दौरान फेल हो गए. क्रैश का खतरा पैदा हुआ, लेकिन हादसा टल गया. इसके बाद FAA ने सभी Learjet 45 विमानों को करीब एक महीने तक ग्राउंड कर दिया था.
1 जून 2003 को इटली के मिलान स्थित Linate Airport पर टेकऑफ के तुरंत बाद Learjet 45 पक्षियों के झुंड से टकरा गया. वापस लौटने की कोशिश में ये एक इंडस्ट्रियल बिल्डिंग से जा भिड़ा. इस हादसे में दो क्रू मेंबर्स की मौत हो गई.
4 नवंबर 2008 को मेक्सिको सिटी में Learjet 45 एक व्यस्त सड़क पर क्रैश हो गया. इस हादसे में मेक्सिको के गृह मंत्री जुआन कैमिलो मौरिनो, सहायक अटॉर्नी जनरल जोस लुइस सैंटियागो वास्कोंसेलोस समेत कुल 9 लोगों की मौत हुई. जमीन पर मौजूद 7 लोगों की भी जान गई. जांच में सामने आया कि पायलट एक बोइंग 767 के बहुत करीब उड़ रहे थे और वेक टर्बुलेंस में फंसने के बाद विमान पर से कंट्रोल खो बैठे.
21 फरवरी 2021 को मैक्सिकन एयरफोर्स का Learjet 45XR टेकऑफ के दौरान वेराक्रूज के एल लेंसेरो एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई.
14 सितंबर 2023 को मुंबई में खराब मौसम के दौरान Learjet 45XR लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसल गया. VT DBL रजिस्ट्रेशन वाला ये विमान रनवे के दाईं ओर घास के इलाके में चला गया. विमान में 6 पैसेंजर और 2 क्रू मेंबर सवार थे. सभी घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
28 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र के बारामती में हुए ताज़ा हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें- बारामती के 'दादा', सत्ता के खिलाड़ी, अजित पवार की कहानी जिसने महाराष्ट्र की राजनीति बदल दी
Learjet 45 मिड साइज बिजनेस जेट हैLearjet 45 एक मिड साइज बिजनेस जेट है, जिसे Bombardier Aerospace ने बनाया था. ये Learjet फैमिली का पहला पूरी तरह नया डिजाइन था, जो 1960 के दशक के Learjet 23 के बाद आया.
इस विमान की पहली उड़ान 7 अक्टूबर 1995 को हुई थी. 1997 में इसे FAA से सर्टिफिकेशन मिला और 1998 से इसकी डिलीवरी शुरू हुई.
Learjet 45 को सुपर लाइट कैटेगरी में रखा जाता है, लेकिन इसकी स्पीड और केबिन कम्फर्ट कई मिड साइज जेट्स से बेहतर मानी जाती है. इसमें 8 से 9 पैसेंजर्स सफर कर सकते हैं. इसकी रेंज करीब 2,000 नॉटिकल माइल्स और टॉप स्पीड 465 नॉट्स है.
2004 में इसका अपग्रेडेड वर्जन Learjet 45XR लॉन्च किया गया, जिसमें बेहतर इंजन, ज्यादा टेकऑफ वेट और लंबी रेंज दी गई. 2007 तक करीब 250 विमान बनाए गए. इसका प्रोडक्शन 2012 में बंद हो गया, लेकिन आज भी सेकंड हैंड मार्केट में ये 1.5 से 5 मिलियन डॉलर के बीच उपलब्ध है.
शुरुआती सालों में तकनीकी दिक्कतों और ग्राउंडिंग जैसी घटनाओं के बावजूद Learjet 45 को बाद में एक भरोसेमंद वर्कहॉर्स माना जाने लगा. लेकिन इसका हादसों से जुड़ा इतिहास आज भी इसे विवादों में बनाए रखता है.
वीडियो: अजित-शरद पवार पुणे नगर निगम चुनाव एक साथ लड़ेंगे, भाजपा को नफ़ा या नुकसान?














.webp?width=275)

.webp?width=120)



