The Lallantop

एयर इंडिया की फ्लाइट से बीच हवा में पक्षी टकराया, बाल-बाल बचे 158 यात्री

Air India Flight Bird Hit: बीते एक हफ्ते में एयर इंडिया से जुड़ी यह दूसरी घटना है. इससे पहले 5 अक्टूबर को पंजाब के अमृतसर से रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट की बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी.

Advertisement
post-main-image
हाल ही एक ही और एयर इंडिया की फ्लाइट में आई थी दिक्कत. (फाइल फोटो- आजतक)

Air India की एक और फ्लाइट के साथ दुर्घटना की खबर है. इस बार कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं बल्कि बर्ड हिट का मामला है. एयर इंडिया की यह फ्लाइट कोलंबो से चेन्नई जा रही थी. बीच हवा में एक पक्षी विमान से टकरा गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से चेन्नई से जा रही इस फ्लाइट में कुल 158 यात्री सवार थे. यह घटना फ्लाइट के चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सामने आई. यहां उतरने के बाद पक्षी के विमान से टकराने का पता चला. अधिकारियों ने पुष्टि की कि सभी यात्री सुरक्षित उतारे गए. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पक्षी से टकराने का पता चलने के बाद विमान को तुरंत निरीक्षण के लिए रोका गया है. 

Advertisement

एयर इंडिया के इंजीनियरों ने विस्तार से जांच की. इसके बाद एयरलाइन ने कोलंबो रिटर्न फ्लाइट कैंसिल कर दी. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी और दिक्कत से बचने के लिए एयरलाइन ने एक दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया. इसके बाद 137 यात्रियों को कोलंबो वापस पहुंचाया.

बीते एक हफ्ते में एयर इंडिया से जुड़ी यह दूसरी घटना है. इससे पहले 5 अक्टूबर को पंजाब के अमृतसर से रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट की बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. यह लैंडिंग उस वक्त हुई, जब प्लेन का इमरजेंसी ‘रैम एयर टर्बाइन’ यानी RAT चालू हो गया था. लेकिन गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. सभी यात्री और क्रू सुरक्षित थे. 

यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन में एयर इंडिया बोइंग ड्रीमलाइनर की इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में अचानक एक्टिव हो गए टर्बाइन

Advertisement

यह घटना प्लेन के लैंडिंग से ठीक पहले हुई थी. यह घटना जिस प्लेन के साथ घटी, वह एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइन प्लेन है. इसी मॉडल का प्लेन इस साल जून में हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश में भी शामिल था और तब भी हादसे से पहले RAT एक्टिव हुआ था. अंतरिम जांच रिपोर्ट में पाया गया कि ईंधन सप्लाई में रुकावट की वजह से इंजन बंद हो गए थे, जिससे इमरजेंसी सिस्टम एक्टिव हो गया था.

वीडियो: वाराणसी आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में दरवाजा खोलने की कोशिश, लैंड होते ही CISF ने धर लिया

Advertisement