The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • air india flight emergency landing in UK amritsar to birmingham rat deployed

ब्रिटेन में एयर इंडिया बोइंग ड्रीमलाइनर की इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में अचानक एक्टिव हो गए टर्बाइन

यह घटना जिस प्लेन के साथ घटी, वह Air India का बोइंग 787 ड्रीमलाइन प्लेन है. इसी मॉडल का प्लेन Ahmedabad Plane Crash में भी शामिल था और तब भी हादसे से पहले 'रैम एयर टर्बाइन' RAT एक्टिव हुआ था.

Advertisement
air india flight emergency landing in UK amritsar to birmingham
प्लेन ने बर्मिंघम एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की है. (सांकेतिक फोटो: इंडिया टुडे)
5 अक्तूबर 2025 (Published: 02:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के अमृतसर से रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट की बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. यह लैंडिंग उस वक्त हुई, जब प्लेन का इमरजेंसी ‘रैम एयर टर्बाइन’ यानी RAT चालू हो गया था. हालांकि, सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं. एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि प्लेन ने बर्मिंघम एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना प्लेन के लैंडिंग से ठीक पहले हुई. एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, 

4 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाली फ्लाइट AI117 के ऑपरेटिंग क्रू को, लैंडिंग से ठीक पहले प्लेन के रैम एयर टर्बाइन (RAT) के एक्टिव होने का पता चला. जांच में सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रॉलिक पैरामीटर सामान्य पाए गए और प्लेन ने सुरक्षित लैंडिंग की.

इस घटना के चलते बर्मिंघम से दिल्ली आने वाली वापसी फ्लाइट AI114 को रद्द कर दिया गया है. एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा,

हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी सिस्टम सामान्य पाए गए हैं, फिर भी मामले की जांच की जा रही है.

यह घटना जिस प्लेन के साथ घटी, वह एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइन प्लेन है. इसी मॉडल का प्लेन इस साल जून में हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश में भी शामिल था और तब भी हादसे से पहले RAT एक्टिव हुआ था. अंतरिम जांच रिपोर्ट में पाया गया कि ईंधन सप्लाई में रुकावट की वजह से इंजन बंद हो गए थे, जिससे इमरजेंसी सिस्टम एक्टिव हो गया था.

हालांक‍ि, इस मामले में एयर इंड‍िया का कहना है क‍ि किसी भी सिस्टम में खराबी नहीं पाई गई. लेक‍िन स्टैंडर्ड ऑपरेटि‍ंग प्रोसीजर यानी SOP के तहत विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है. ताकि इसकी विस्तृत जांच की जा सके.

ये भी पढ़ें: क्या फ्यूल स्विच बंद होने से हुआ एयर इंडिया प्लेन क्रैश? जांच का एंगल बदल गया, जल्द आएगी रिपोर्ट

क्या होता है 'RAT'?

RAT यानी रैम एयर टर्बाइन प्लेन में लगा एक छोटा पंखा होता है. जो इमरजेंसी के वक्त बिजली और हाइड्रोलिक पावर देने का काम करता है. ये एक छोटा टर्बाइन होता है जो प्लेन के निचले हिस्से से बाहर निकलता है. यह हवा की मदद से घूमता है और इमरजेंसी स‍िचुएशन में प्लेन को मदद पहुंचाता है. इससे पैदा होने वाली बिजली से प्लेन के जरूरी कंट्रोल सिस्टम जैसे रेडियो, फ्लाइट कंट्रोल्स और हाइड्रॉलिक पावर चलते रहते हैं.

जब प्लेन के दोनों इंजन फेल हो जाते हैं या मेन पावर सिस्टम बंद या खराब हो जाता है, तब RAT अपने आप एक्टिव हो जाता है. जरूरत पड़ने पर पायलट इसे मैन्युअली भी स्टार्ट कर सकते हैं. ये इमरजेंसी पावर सप्लाई के लिए काम आता है ताकि प्लेन के जरूरी सिस्टम चालू रहें और पायलट विमान को कंट्रोल कर सके.

वीडियो: वाराणसी आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में दरवाजा खोलने की कोशिश, लैंड होते ही CISF ने धर लिया

Advertisement

Advertisement

()