अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) में मारे गए लोगों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. इंग्लैंड के रहने वाले कुछ पीड़ित परिवारों के वकील ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें गलत शव सौंपे गए हैं. लंदन की 'कीस्टोन लॉ' नाम की एक फर्म इन परिवारों का प्रतिनिधित्व कर रही है. उनका दावा है कि पीड़ितों की गलत पहचान की गई है और इस आधार पर गलत शव भेजे गए हैं.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: मृतक यात्रियों की फैमिली का बड़ा दावा, कहा- 'हमें गलत शव सौंपे गए'
पीड़ित परिवारों के वकीलों का कहना है कि उन्हें अज्ञात लोगों के शव सौंपे गए. एक परिवार ने कहा कि गलत शव सौंप दिया. एक अन्य परिवार का कहना है कि उन्हें एक ही ताबूत में दो शवों के अवशेष मिले हैं.

इसका खुलासा तब हुआ जब मृतकों के अवशेषों का डीएनए मिलान करके जानकारियों को वेरिफाई करने का प्रयास किया गया. फर्म से जुड़े एक वकील ने इंडिया टुडे ग्रुप को बताया है,
एक परिवार को अंतिम संस्कार की योजना रद्द करनी पड़ी. क्योंकि उनको बताया गया कि ताबूत में उनके परिवार के सदस्य का नहीं, बल्कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव है.
एक परिवार को पता चला कि उनके परिवार के सदस्य के अवशेष के साथ किसी और मृतक के अवशेष मिले हुए हैं. दोनों शवों के अवशेष एक ही ताबूत में रखे गए थे. परिवार को अंतिम संस्कार से पहले दोनों अवशेष अलग करने पड़े.
वकील का कहना है कि इसके कारण पीड़ित परिवार बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा,
भारत सरकार ने इस पर क्या कहा?हम उस प्रक्रिया को जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यात्रियों के शव कैसे बरामद हुए और उनकी पहचान कैसे की गई. इस मामले की जांच की जानी चाहिए.
भारत में सूत्रों ने बताया है कि अहमदाबाद के एक सरकारी अस्पताल ने डीएनए सैंपलिंग के बाद शवों को सीलबंद ताबूतों में भेजा था, और इस गड़बड़ी में एयरलाइन की कोई भूमिका नहीं थी.
ये भी पढ़ें: क्रैश विमान के अहमदाबाद पहुंचने से पहले तकनीकी खराबी आई थी, अब इस नए एंगल से होगी जांच
AI171 क्रैश में 241 पैसेंजर मारे गए थे12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 ने टेक ऑफ किया. विमान को लंदन जाना था. लेकिन टेक ऑफ के कुछ ही सेकेंड के बाद उसने अपना संतुलन खो दिया. प्लेन वहीं पास में एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया. फ्लाइट में पायलट और क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे. इनमें से सिर्फ एक पैसेंजर की जान बच पाई. घटनास्थल पर मौजूद कई और लोगों की भी जान चली गई.
DNA जांच और पीड़ित परिवारों के सदस्य से उनके मिलान के बाद शवों के अवशेष उनके परिवारों को सौंप दिए गए.
वीडियो: अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश: AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट क्या बताती है, जानिए 10 पॉइंट्स में