The Lallantop

"...कांग्रेस को 'INDIA' से निकालने की बात करेंगे", केजरीवाल को 'एंटी-नेशनल' कहने पर भड़की AAP

दरअसल, सीनियर कांग्रेस नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को लेकर एक टिप्पणी की थी. इसमें उन्होंने AAP प्रमुख को 'राष्ट्र-विरोधी' तक कह दिया था. इसी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए AAP ने कांग्रेस से 24 घंटे के भीतर माकन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

post-main-image
माकन ने कथित तौर पर UCC, आर्टिकल 370 को हटाने और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम जैसे मुद्दों पर आप के रुख का हवाला देते हुए केजरीवाल को "राष्ट्र-विरोधी" कहा था. (फोटो- PTI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी और टकराव का दौर शुरू हो चुका है. हालिया बयानों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने INDIA ब्लॉक की अपनी सहयोगी कांग्रेस पार्टी पर ‘BJP की मदद’ करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, AAP ने कहा है कि BJP चुनाव प्रचार में ‘कांग्रेस उम्मीदवारों की फंडिंग’ कर रही है. पार्टी ने कांग्रेस नेता अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है (AAP hits back over anti-national remark).

दरअसल, सीनियर कांग्रेस नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को लेकर एक टिप्पणी की थी. इसी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए AAP ने कांग्रेस से 24 घंटे के भीतर माकन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी ने ये चेतावनी भी दी है कि अगर माकन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो वो विपक्षी खेमे से उसे हटाने के लिए INDIA ब्लॉक के अन्य दलों से बात करेगी.

दिल्ली की CM आतिशी और AAP सांसद संजय सिंह ने 26 दिसंबर को मीडिया से कहा,

"कांग्रेस नेता अजय माकन हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को एंटी-नेशनल कहते हैं. क्या उन्होंने BJP के किसी नेता के खिलाफ ऐसा आरोप लगाया?"

सीएम आतिशी ने कहा,

“हम कांग्रेस पार्टी से मांग करते हैं कि वो माकन के खिलाफ 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करें. ऐसा नहीं हुआ तो हम INDIA ब्लॉक से कांग्रेस पार्टी को अलग करने के लिए अन्य विपक्षी दलों से बात करेंगे.”

माकन को घेरते हुए संजय सिंह ने कहा,

“कल माकन ने सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने हमारे नेता, देश के सबसे चहेते नेता अरविंद केजरीवाल को देशद्रोही कहा. आज तक अजय माकन या किसी अन्य कांग्रेस नेता ने किसी BJP नेता को देशद्रोही नहीं कहा. लेकिन हम देशद्रोही हैं? ये किस तरह का बयान है? मैंने कल देखा कि वो केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर रहे हैं. वो वही व्यक्ति हैं जिन्होंने चंडीगढ़ में भी लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस नेताओं के लिए प्रचार किया था.”

उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली में कांग्रेस BJP के साथ खड़ी है. पार्टी आगामी चुनावों में BJP की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. AAP के राज्यसभा सांसद ने कहा, “दिल्ली में उनके पास अजय माकन नाम के एक नेता हैं, जो BJP द्वारा तैयार की गई स्क्रिप्ट को पढ़ते हैं. BJP के सभी निर्देशों का पालन करते हैं, और AAP नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करके पार्टी पर निशाना साधते हैं.”

‘गठबंधन रणनीतिक भूल’

बता दें कि 25 दिसंबर को माकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये टिप्पणी की थी. इसमें कांग्रेस ने AAP सरकार और BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के अधूरे वादों पर एक व्हाइट पेपर जारी किया था. इस दौरान माकन ने कहा,

"लोकसभा चुनावों में AAP के साथ गठबंधन करना सबसे बड़ी रणनीतिक भूलों में से एक थी."

माकन ने कथित तौर पर UCC, आर्टिकल 370 को हटाने और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम जैसे मुद्दों पर AAP के रुख का हवाला देते हुए केजरीवाल को 'राष्ट्र-विरोधी' कहा था. आप सूत्रों ने की मानें तो केजरीवाल माकन की इस टिप्पणी से काफी नाराज हैं.

जानकारी हो कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और AAP ने गठबंधन किया था. AAP ने तीन और कांग्रेस ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, दोनों ही पार्टियों को BJP से हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव के तुरंत बाद AAP ने घोषणा की थी कि वो विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव फरवरी में होने हैं.

वीडियो: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की अंतिम सूची में कितने विधायकों के टिकट काटे गए? अरविंद केजरीवाल किस सीट से चुनाव लड़ेंगे?