The Lallantop

इंडिगो की फ्लाइट में पैसेंजर ने एयर होस्टेस का यौन शोषण किया, जांच हुई तो पता चला शराब पी रखी थी

Drunk Passenger Molests Air Hostess: यात्री ने उड़ान के दौरान टॉयलेट के पास एयर होस्टेस को ‘ग़लत तरीक़े से छुआ’. बाद में पैसेंजर की मेडिकल जांच की गई. इस जांच में पुष्टि हुई कि उसने शराब पी रखी थी.

post-main-image
पैसेंजर की मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि उसने शराब पी रखी थी. (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)

इंडिगो की फ़्लाइट में नशे में धुत एक पुरुष पैसेंजर ने एयर होस्टेस का कथित तौर पर यौन शोषण किया (Drunk passenger molests air hostess). घटना फ़्लाइट के टॉयलेट के पास हुई, जहां पैसेंजर ने क्रू मेंबर को ‘ग़लत तरीक़े से छुआ’. फ़्लाइट दिल्ली से महाराष्ट्र के शिरडी जा रही थी (Delhi-Shirdi IndiGo flight).

मामला 2 मई की दोपहर का है. इंडिगो फ़्लाइट के शिरडी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पैसेंजर ने उड़ान के दौरान टॉयलेट के पास एयर होस्टेस को ‘ग़लत तरीक़े से छुआ’. इसके बाद एयर होस्टेस ने अपने क्रू मैनेजर को इसके बारे में बताया.

फिर क्रू मैनेजर ने फ्लाइट के शिरडी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बताया कि पैसेंजर को हिरासत में ले लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आरोपी पैसेंजर को राहाता पुलिस स्टेशन ले जाया गया. जहां उसके ख़िलाफ़ यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है.

बाद में आरोपी पैसेंजर की मेडिकल जांच की गई. इस जांच में पुष्टि हुई कि उसने शराब पी रखी थी. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को राहाता पुलिस ने नोटिस भेजा है. मामले में इंडिगो ने भी अपना बयान जारी किया. बताया कि उसके क्रू मेंबर्स ने स्टैंडर्ड प्रोसीजर का पालन किया. हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, इंडिगो ने कहा,

हमें 2 मई को दिल्ली से शिरडी जाने वाली फ्लाइट 6E 6404 में हुई घटना की जानकारी है. जहां एक पैसेंजर ने केबिन क्रू के साथ ग़लत व्यवहार किया. हमारे क्रू ने मानक प्रक्रियाओं का पालन किया. पैसेंजर को इंडिगो ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें- एयर होस्टेस यौन उत्पीड़न: पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, अस्पताल में क्या करता था सब बताया

इंडिगो ने  फ्लाइट में सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई. कहा, ‘इंडिगो में हम सभी के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. किसी भी असुविधा के लिए हम खेद जताते हैं.’

वीडियो: फ्लाइट इतनी लेट हुई कि जहाज़ के बगल में पालथी मारकर खाना खाते दिखे पैसेंजर, वीडियो वायरल