The Lallantop

परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक को रंग लगाने लाइब्रेरी पहुंचे, इनकार किया तो गला घोटकर मार डाला

पुलिस ने बताया कि दौसा जिले के राल्वास गांव के रहने वाले अशोक, बबलू और कालूराम स्थानीय लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हंसराज पर रंग लगाने पहुंचे थे. लेकिन हंसराज ने रंग लगवाने से इनकार कर दिया. आरोप है कि इससे वे इतना गुस्सा हो गए कि बाद 25 वर्षीय हंसराज की कथित तौर पर गला घोटकर हत्या कर दी.

Advertisement
post-main-image
सभी आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 6 टीमें बनाई हैं. (फोटो- X)

राजस्थान के दौसा जिले में कथित तौर पर होली का रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई. बताया गया है कि तीन लोग उसे रंग लगाना चाहते थे, जिससे उसने इनकार कर दिया. आरोप है कि इसी को लेकर उनमें बहस हुई और तीनों ने गला दबाकर शख्स की जान ले ली. घटना के बाद गुस्साए परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने मृतक का शव लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने इलाके में बने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

हत्या का ये मामला 12 मार्च की शाम का है. एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि दौसा जिले के राल्वास गांव के रहने वाले अशोक, बबलू और कालूराम स्थानीय लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हंसराज पर रंग लगाने पहुंचे थे. लेकिन हंसराज ने रंग लगवाने से इनकार कर दिया. आरोप है कि इससे वे इतना गुस्सा हो गए कि बाद 25 वर्षीय हंसराज की कथित तौर पर गला घोटकर हत्या कर दी. पुलिस ने 13 मार्च को मामले की पूरी जानकारी दी.

रिपोर्ट के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) दिनेश अग्रवाल ने बताया,

Advertisement

“जब हंसराज ने रंग लगाने से इनकार कर दिया तो तीनों ने उसे लात-घूसों और बेल्टों से पीटा, फिर उनमें से एक ने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी.”

हत्या के बाद हंसराज के परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उनके शव के साथ प्रदर्शन किया और क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. प्रदर्शन 12-13 मार्च की दरमियानी रात एक बजे तक जारी रहा. लोगों ने हंसराज के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. इस पर पुलिस और प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद शव को हाईवे से हटाया गया.

एएसपी लालसोट दिनेश अग्रवाल के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है. फिलहाल सभी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं.

Advertisement

वीडियो: यूपी में होली से पहले मस्जिदों के पास क्या हो रहा है?

Advertisement