अमाल मलिक को स्लीप एपनिया नाम की एक मेडिकल कंडीशन है. इसी की वजह से उन्हें मशीन लगाकर सोना पड़ता है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे, स्लीप एपनिया क्या है. ये क्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं. इसका इलाज क्या है. ये भी जानेंगे कि अमाल जो सी-पैप मशीन लगाते हैं, वो स्लीप एपनिया में कैसे मदद करती है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, फैल रहा है H3N2 वायरस, जानिए कैसे बचें? दूसरी, शहद में लहसुन भिगोकर खाने के फायदे जानते हैं? वीडियो देखें.
सेहत: बिग बॉस में CPAP मशीन क्यों लगाते हैं अमाल?
अपने 19वें सीज़न के साथ ‘बिग बॉस’ लौट आया है. इस बार घरवालों की लिस्ट में अमाल मलिक भी शामिल हैं. अमाल मलिक म्यूज़िक डायरेक्टर, कंपोज़र और सिंगर हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement