दर्द पेट के किस हिस्से में हो रहा है, इससे पेट दर्द का कारण पता चल सकता है. सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे, पेट के बीच में दर्द क्यों होता है. पेट के ऊपरी दाईं तरफ़ दर्द क्यों होता है. पेट के निचले दाईं तरफ दर्द क्यों होता है. और, पेट के निचले बाईं तरफ दर्द क्यों होता. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, इमरजेंसी में ये ब्लड ग्रुप बचाता है जान. दूसरी, रोज़ 1 लौंग चबाने के फ़ायदे जानते हैं? वीडियो देखें.
सेहत: पेट के किस हिस्से में दर्द का क्या मतलब है? डॉक्टर से समझिए
अगर पेट के बीच में दर्द है, तो ये गैस का दर्द हो सकता है. ऐसा पेट में छाले या अल्सर बनने की वजह से भी हो सकता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement