The Lallantop
Logo

सेहत: ये चीज़ें खाते हैं, तो हार्ट अटैक नहीं पड़ेगा आपको

बात जब दिल की बीमारी की होती है, तो दिमाग में आती हैं कड़वी-कड़वी दवाइयां, स्टेंट, सर्जरी. लेकिन इतना दूर जाने की ज़रूरत नहीं है पहला इलाज है आपके खाने की थाली में रखी चीज़ें. अगर यहां ध्यान दे दिया जाए तो दवाइयां, स्टेंट और सर्जरी की तो नौबत ही नहीं आएगी.

Advertisement

आज है वर्ल्ड हार्ट डे. सेहत के इस खास एपिसोड में हमारे साथ हैं डॉ. नवीन भामरी, डॉ. ऋषि गुप्ता, और डॉ. विवुध प्रताप सिंह. बात होगी दिल को सेहतमंद रखने पर. जानिए अगर हार्ट अटैक से बचना है, तो आपके खाने की थाली में क्या-क्या होना चाहिए और कितना. कौन-सा तेल दिल के सबसे हेल्दी है. कोलेस्ट्रॉल, शुगर को कंट्रोल में रखने के लिए क्या खाएं और किन चीज़ों से रहें दूर. सब जानिए इस इंटरव्यू में. वीडियो देखें. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement