सेहत के इस एपिसोड में जानेंगे, पुरुषों में होने वाले फंगल इन्फेक्शन के बारे में. इसे मेल यीस्ट इंफेक्शन भी कहते हैं. डॉक्टर से समझेंगे कि ये क्या है. क्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं. और, मेल यीस्ट इंफेक्शन से बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, नींबू का रस आंख में छिटककर चला जाए तो क्या होगा? दूसरी, मीठा, पका हुआ खरबूज़ा कैसे पहचानें? वीडियो देखें.
सेहत: मेल यीस्ट इंफेक्शन क्या है? डॉक्टर से जानिए
ये इंफेक्शन पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में होता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement