The Lallantop
Logo

एयर इंडिया क्रैश को लेकर ALPA इंडिया ने पूरी जांच पर ही सवाल उठा दिए

Air India Crash Probe Report: AAIB की तरफ से जारी 15 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि उड़ान भरने कुछ देर के अंदर ही फ्यूल कंट्रोल स्विच 'रन' से बदलकर 'कटऑफ मोड' में ला दिए गए थे.

Advertisement

ALPA-India ने एयर इंडिया क्रैश (Air India Crash) मामले में शुरुआती जांच रिपोर्ट पर एतराज जताया है. संस्था का मानना है कि जांच को एक तय दिशा में ले जाने की कोशिश हो रही है. उसने मांग की है कि जांच पैनल में उसके सदस्यों को भी रखा जाए. ताकि जांच पारदर्शी तरीके से हो सके. संस्था ने इस मामले में 15 पन्नों की शुरुआती रिपोर्ट(Air India Crash Preliminary Report) अपनी वेबसाइट पर जारी की है. दुर्घटना से कुछ समय पहले ही विमान के फ्यूल कंट्रोल स्विच ‘रन’ स्थिति से ‘कटऑफ’ स्थिति में चले गए थे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement