The Lallantop

असीम कुमार घोष बने हरियाणा के नए राज्यपाल, 3 जगहों पर बदले गए गवर्नर, लिस्ट जारी

Haryana Governor Ashim Kumar Ghosh: इनमें से एक चंद्रबाबू नायडू की पार्टी के नेता हैं और दो बीजेपी में बड़े पद पर रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
post-main-image
पुष्पपति अशोक गजपति राजू(बाएं), कविंदर गुप्ता(बीच में), प्रोफेसर असीम कुमार घोष(दाएं). (फ़ाइल फ़ोटो- इंडिया टुडे)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोफेसर असीम कुमार घोष को हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया है. वहीं, अशोक गजपति राजू को गोवा के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के नए उपराज्यपाल के रूप में कविंदर गुप्ता की नियुक्ति की गई है.

Advertisement

सोमवार, 14 जुलाई को एक आधिकारिक सूचना जारी कर इन नियुक्तियों की जानकारी दी गई है. इसमें ये भी बताया गया कि राष्ट्रपति ने लद्दाख के उपराज्यपाल पद से ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्रा (रिटायर्ट) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. नए नियुक्त अधिकारियों के कार्यभार संभालने की तारीख से ये नियुक्तियां प्रभावी होंगी.

गोवा के नए राज्यपाल कौन हैं?

गोवा के नए नियुक्त राज्यपाल अशोक गजपति राजू तेलगू देश पार्टी (TDP) के अनुभवी नेता और पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हैं. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के शाही पुसापति परिवार में उनका जन्म हुआ था. सात बार विधायक रह चुके अशोक गजपति राजू, राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं. अब वो पीएस श्रीधरन की जगह लेंगे, जो फिलहाल गोवा के राज्यपाल हैं.

Advertisement
ashok gajapati raju
गोवा के नए राज्यपाल अशोक गजपति राजू.

 

हरियाणा के नए राज्यपाल कौन हैं?

प्रोफेसर असीम कुमार घोष एक सीनियर पॉलिटिशियन, शिक्षाविद और पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं. 1944 में हावड़ा में जन्मे असीम ने कोलकाता के विद्यासागर कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ग्रैजुएशन किया. बाद में उन्होंने कई सालों तक राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर के रूप में काम किया.

प्रोफेसर असीम घोष 1991 में भाजपा में शामिल हुए और पार्टी में प्रमुखता से उभरे. 1999 से 2002 तक पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष रहे. उन्हें 2003 से 2005 तक त्रिपुरा के लिए भाजपा का पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया.

Advertisement
लद्दाख के नए राज्यपाल के बारे में

लद्दाख के नए नियुक्त उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. वो ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्रा (रिटायर्ट) की जगह संभालेंगे. कविंदर गुप्ता न सिर्फ़ जम्मू-कश्मीर में एक प्रमुख भाजपा नेता हैं. बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के भी लंबे समय से सदस्य हैं.

kavindra gupta
लद्दाख के नए उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता.

वो लगातार तीन बार (2005-2010) जम्मू के मेयर चुने गए. कविंदर गुप्ता ने महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री पद संभाला था. 19 जून, 2018 को भाजपा के गठबंधन से अलग होने पर उन्होंने 51 दिन बाद इस्तीफा दे दिया था.

वीडियो: मणिपुर में गवर्नर के खिलाफ प्रदर्शन, स्थानीय लोग क्या बोले?

Advertisement