सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि धूल-मिट्टी उड़ने से गले में ख़राश क्यों होती है. नाक और कान में खुजली क्यों होती है. इससे बचा कैसे जाए और अगर आपको ये दिक्कत हो रही है तो इसका इलाज क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, सनस्क्रीन लगाने से विटामिन-डी नहीं मिलता? दूसरी, सुबह-सुबह एनर्जी के लिए कॉफ़ी नहीं, ये हेल्दी ड्रिंक्स पीजिए. वीडियो देखें.
सेहत: धूल-मिट्टी चलने से गले में ख़राश होती है? ये रहा इलाज
कुछ लोगों का गला ज़्यादा सेंसेटिव होता है. ऐसे में धूल-मिट्टी के कण उनके गले में जाकर एलर्जी पैदा करते हैं. इससे गले में ख़राश महसूस होती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement