सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानिए STD के बारे में. ये एक इंसान से दूसरे इंसान में कैसे फैलते हैं. महिलाओं और पुरुषों में किसे STD होने का ख़तरा ज़्यादा होता है. और आखिर STD से कैसे बचें. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, कोविड के इस नए वेरिएंट में दर्द ऐसा 'जैसे ब्लेड गले में फंसा हो'! दूसरी, इन वेज चीज़ों में अंडे से ज़्यादा प्रोटीन होता है. वीडियो देखें.
सेहत: सेक्स से फैलने वाली बीमारियों का ख़तरा इन लोगों को ज़्यादा!
अनसेफ सेक्स के ज़रिए फैलने वाली बीमारियों को STD कहते हैं. यानी सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिज़ीज़. ये एक पार्टनर से दूसरे पार्टनर में बड़ी आसानी से फैल सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement