सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे, किडनी में फंगस क्यों लग जाता है. किन लोगों को इसका ज़्यादा रिस्क है. किडनी में फंगल इन्फेक्शन के क्या लक्षण हैं. और, इससे बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, बढ़ने लगा है मलेरिया, जानिए कैसे बचें. दूसरी, गर्मियों के मौसम में कटहल खाने के फ़ायदे. वीडियो देखें.