अगर पेशाब में कई दिनों से झाग बन रहा है, तो ये बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि क्या पेशाब में झाग बनना नॉर्मल है. अगर पेशाब में झाग बन रहा है तो इसका क्या मतलब है. ऐसा होने पर कौन-से टेस्ट कराने चाहिए. और, पेशाब में झाग न बने, इसके लिए क्या करें. साथ ही, दो बातें और पता करें. पहली, गीले कपड़े घर के अंदर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? दूसरी, असली और मिलावटी पनीर के बीच फर्क कैसे करें? वीडियो देखिए.
सेहत: क्या पेशाब में झाग आना नॉर्मल है? डॉक्टर से समझिए
पहले ये देखना ज़रूरी है कि क्या यूरिन में झाग आना एकलौता लक्षण है. या इसके साथ यूरिन में जलन, खून, पेट दर्द, बुखार या कोई दूसरे लक्षण भी महसूस होते हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)

















.webp)
