The Lallantop

ब्लड प्रेशर हाई है और दवा नहीं है तो ये 5 टिप्स बहुत काम आएंगी

ऐसा होने पर आपको तुरंत ब्लड प्रेशर की दवा लेनी चाहिए. लेकिन, अगर आपके पास उस वक़्त बीपी की दवा नहीं है, तो 5 टिप्स ब्लड प्रेशर नॉर्मल करने में आपकी मदद कर सकती हैं. पर ध्यान रहे कि जल्दी हो सके, डॉक्टर के पास जाएं या दवा का इंतज़ाम करें.

Advertisement
post-main-image
हमारे देश में बहुत सारे लोग हाई बीपी से जूझ रहे हैं (फोटो: Freepik)

सिर में अचानक तेज़ दर्द होना, चक्कर आना, थकान और सांस लेने में परेशानी. ये सब हाई बीपी के लक्षण हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ऐसा होने पर आपको तुरंत ब्लड प्रेशर की दवा लेनी चाहिए. लेकिन, अगर आपके पास उस वक़्त बीपी की दवा नहीं है, तो 5 टिप्स ब्लड प्रेशर नॉर्मल करने में आपकी मदद कर सकती हैं. पर ध्यान रहे कि जल्दी हो सके, डॉक्टर के पास जाएं या दवा का इंतज़ाम करें.

क्या हैं ये 5 टिप्स? इनके बारे में हमें बताया सीके बिड़ला हॉस्पिटल, गुरुग्राम में इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के एसोसिएट डायरेक्टर, डॉक्टर तुषार तायल ने.

Advertisement
dr tushar tayal
डॉ. तुषार तायल, एसोसिएट डायरेक्टर, इंटरनल मेडिसिन, सीके बिड़ला हॉस्पिटल, गुरुग्राम

ब्लड प्रेशर हाई होने पर सबसे पहले तो आराम से बैठ जाएं. जो काम आप कर रहे हैं, उसे छोड़ दें. अभी सिर्फ खुद को शांत करें. घबराएं नहीं. घबराने से, स्ट्रेस लेने से बीपी और बढ़ता है. अगर म्यूज़िक से आपको आराम मिलता है, तो म्यूज़िक सुनें. इससे बीपी कम करने में मदद मिलेगी.

दूसरी टिप. गहरी सांसें लें. 4 सेकंड तक नाक से सांस अंदर खींचिए. अब 4 सेकंड तक उसे रोककर रखिए. इसके बाद, 4 सेकंड तक सांस मुंह से बाहर छोड़िए. ऐसा 5 मिनट तक करते रहिए. इससे नर्वस सिस्टम रिलैक्स होता है. हार्टरेट नॉर्मल होने लगता है. ब्लड प्रेशर भी धीरे-धीरे नीचे आने लगता है.

water
शरीर में पानी की कमी से भी बीपी बढ़ सकता है, इसलिए पानी खूब पिएं (फोटो: Freepik)

तीसरी टिप. एक-डेढ़ गिलास पानी पीजिए. कई बार डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी से भी बीपी बढ़ता है. इसलिए पानी पीना बहुत ज़रूरी है.

Advertisement

चौथी टिप. अगर आपने टाइट कपड़े पहने हैं, तो उन्हें थोड़ा ढीला कर लीजिए. अगर कपड़े कमर, गर्दन या छाती पर कस रहे हैं, तो इससे खून का फ्लो थोड़ा धीमा हो जाता है. शरीर को स्ट्रेस महसूस होता है और बीपी बढ़ जाता है. इसलिए टाइट या बहुत फिट कपड़ों को थोड़ा ढीला कर लीजिए. इससे खून का बहाव सुधरेगा और बीपी कंट्रोल में आएगा.

caffeine
अपनी डाइट में कैफीन वाली चीज़ें कम कर दीजिए (फोटो: Freepik)

पांचवीं टिप. अपने खाने-पीने में नमक और कैफीन कम कर दीजिए. चाय, कॉफी या ज़्यादा नमक वाले स्नैक्स खाने से भी कुछ वक्त के लिए ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. इसलिए हाई बीपी होने पर इन चीज़ों से परहेज़ करें. इससे आपका बीपी धीरे-धीरे कंट्रोल में आने लगेगा.

लेकिन, अगर आपका बीपी 180/120 से ज़्यादा बना हुआ है. कम नहीं हो रहा. साथ ही, सिर और सीने में तेज़ दर्द हो रहा है. सांस लेने में मुश्किल हो रही है. धुंधला दिख रहा है या कन्फ्यूज़न हो रही है, तो ये एक इमरजेंसी सिचुएशन है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और आसपास किसी से मदद लें.

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ की समस्या क्यों बढ़ जाती है?

Advertisement