The Lallantop
Logo

पड़ताल: कतर ने राजकुमारी की ख़बर दबाने के लिए अखबार को 4090 करोड़ रुपये की पेशकश की?

वायरल हो रहे इस दावे का सच क्या है, जानिए.

सोशल मीडिया पर एक अख़बार की कटिंग वायरल हो रही है. इस कटिंग में दिख रहे आर्टिकल के टाइटल के अनुसार, क़तर की राजकुमारी शेखा सल्वा ब्रिटेन के एक होटल में सात लोगों के साथ संबंध बनाती पकड़ी गईं. साथ में ये दावा भी किया जा रहा है कि क़तर सरकार ने ख़बर दबाने के लिए 50 करोड़ यूरो (लगभग 4090 करोड़ रुपये) देने की पेशकश की, लेकिन अख़बार ने ठुकरा दिया. ‘दी लल्लनटॉप’ ने इस दावे की पड़ताल की. और नतीजा क्या निकला, इस वीडियो में देखिए.