The Lallantop
Logo

पड़ताल: PUBG को लेकर वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई क्या है?

क्या बैन ऐप्स में PUBG भी है?

सीमा विवाद को लेकर चीन और भारत में तनातनी के बीच, 29 जून, 2020 को भारत में 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर अचानक ही #PUBG ट्रेंड करने लगा. ऐसे दावे किए जाने लगे कि मशहूर गेमिंग ऐप पबजी को भी बाकी चीनी ऐप्स के साथ बैन कर दिया गया है. पोस्ट को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “नचनियों के लिए बुरी खबर. भारत ने टिक-टॉक, पबजी समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “बधाई, टिक टॉक और पबजी सहित चीन के 59 ऐप्स पर भारत सरकार ने पाबंदी लगाई.” पूरी पड़ताल देखें वीडियो में?