The Lallantop

CM रेखा गुप्ता के नाम से चल रहे इस X अकाउंट का नाम 'मोनालिसा' भी था

Delhi CM Rekha Gupta के नाम पर बने एक ‘एक्स’ अकाउंट से लगातार पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. इस अकाउंट को कई यूजर सीएम रेखा गुप्ता से जुड़ा अकाउंट समझकर अपनी बात रख रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
क्या ये 'एक्स' अकाउंट दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से जुड़ा है? (तस्वीर:सोशल मीडिया)

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके बाद उनके कुछ पुराने पोस्ट वायरल होने लगे. इन पोस्ट्स पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी सुविधानुसार प्रतिक्रियाएं दीं. अब इसी बीच उनके नाम पर बने एक ‘एक्स’ अकाउंट से लगातार पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. इस अकाउंट को कई यूजर सीएम रेखा गुप्ता से जुड़ा अकाउंट समझकर अपनी बात रख रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
दावा:

रेखा गुप्ता के नाम पर बने जिस ‘एक्स’ अकाउंट की हम बात कर रहे उसके हैंडल का नाम है, '@RekhaGuptaDelhi'. इस अकाउंट के बायो में लिखा है, ‘जय श्री राम । Nationalist | Hindu | Delhi CM | Not affiliated with anyone | Commentary page of Delhi CM Rekha Gupta.’

इस अकाउंट से 22 फरवरी को एक पोस्ट किया गया जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की फोटो है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,

Advertisement

“आज प्रधानमंत्री आवास में यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की.”

अब इस पोस्ट पर यूजर्स मुख्यमंत्री को बधाई के अलावा सुझाव देने लगे.

जैसे CA राजेंद्र चौहान नाम के यूजर ने रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए इस पोस्ट पर लिखा, “सीएम रेखा गुप्ता को बधाई. आपसे एक आग्रह है कि दिल्ली को और स्वच्छ करने में जो लोग जगह-जगह स्प्रे पेंट से एडवरटाइजमेंट, स्लोगन्स, प्रचार करते हैं और जगह-जगह पोस्टर चिपका देते हैं, उन सब पर मॉनेटरी पेनल्टी की प्रक्रिया भी करनी चाहिए.”

Advertisement
रेखा गुप्ता के नाम से बने 'एक्स' हैंडल पर रिप्लाई देते यूजर.
सोशल मीडिया पर रेखा गुप्ता के नाम पर बने अकाउंट को लेकर लोगों ने दी प्रतिक्रिया. 

इसी तरह अमित कुमार नाम के यूजर ने लिखा, “दिल्ली को इस तरह ईमानदार और मददगार सीएम मिलने की बधाई. भारत की बेटी.”

रेखा गुप्ता के नाम पर बने अकाउंट को जवाब देते यूजर का स्क्रीनशॉट.
रेखा गुप्ता के नाम पर बने अकाउंट को जवाब देते यूजर का स्क्रीनशॉट.
पड़ताल

क्या है सच्चाई? क्या ये दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का आधिकारिक अकाउंट है? ‘एक्स’ पर रेखा गुप्ता का आधिकारिक हैंडल ‘gupta_rekha’ के नाम से बना है. यह हैंडल साल 2011 में बनाया गया था. इस अकाउंट को बीजेपी के कई नेता फॉलो भी करते हैं और केंद्रीय अमित शाह से लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने रेखा गुप्ता के इसी अकाउंट को टैग करके उन्हें सीएम बनने की शुभकामनाएं दी थीं.

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का आधिकारिक अकाउंट.
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का आधिकारिक अकाउंट. 

फिर ‘RekhaguptaDelhi’ नाम के अकाउंट की क्या सच्चाई है? यह पता लगाने के लिए सबसे पहले हमने इसकी आईडी का नंबर मालूम किया. हर ट्विटर हैंडल की एक यूनिक आईडी होती है. ‘Rekhaguptadelhi’ नाम से बने अकाउंट का आईडी नंबर है, 1735923789035376640.

इस नंबर को जब हमने गूगल पर खंगाला तो ‘Twicopy’ नाम की वेबसाइट पर अमन शेहरावत (@amanshehrawat57) नाम के यूजर की प्रोफाइल मिली. Twicopy वेबसाइट ‘एक्स’ पर बने अकाउंट और उससे जुड़ी जानकारी को रखने का काम करती है.  

The Lallantop: Image Not Available
Twicopy का स्क्रीनशॉट.

‘@Amanshehrawat57’ के बारे में ‘एक्स’ पर सर्च करने के दौरान हमें कई पुराने पोस्ट मिले जो अब ‘RekhaguptaDelhi’ नाम के अकाउंट से मौजूद है. ऐसा तब होता है जब कोई यूजर अपने अकाउंट और हैंडल का नाम चेंज कर देता है.

@amanshehrawat57 सर्च करने पर हमें Rekhaguptadelhi की आईडी नज़र आ रही है.
@amanshehrawat57 सर्च करने पर हमें Rekhaguptadelhi की आईडी नज़र आ रही है. 

इसी कड़ी में हमें कई ऐसे पोस्ट मिले जिनमें इस हैंडल का नाम ‘MonalisaKumbhh’ था.

यहां यह साफ है कि रेखा गुप्ता के नाम पर बना यह अकाउंट पहले ‘मोनालिसा’ और उससे पहले ओलंपिक विजेता ‘अमन सेहरावात’ के नाम से बनाया गया था. सोशल मीडिया पर ऐसा अक्सर देखा गया है कि किसी व्यक्ति के अचानक से चर्चा में आने पर उसके नाम पर कई फर्जी अकाउंट बनाए जाते हैं. ऐसे अकाउंट का मकसद फॉलोअर्स बटोरना होता है.

नतीजा

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में यह साफ है कि रेखा गुप्ता के नाम पर चल रहा यह हैंंडल दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से संबंधित नहीं है. यह अकाउंट पहले भी अलग-अलग नामों से संचालित किया जाता रहा है.  

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें. 

वीडियो: रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनते ही उनकी 30 साल पुरानी फोटो वायरल हो गई

Advertisement