पड़ताल: क्या इंदिरा गांधी ने 'जोहर इन कश्मीर' में मोहम्मद रफ़ी के गाए गाने बैन किए थे?
सोशल मीडिया पर वायरल मेसेज की पड़ताल.
Advertisement
एक फिल्म है जौहर इन कश्मीर. डायरेक्टर हैं इंदर सेन जोहर. फिल्म रिलीज़ हुई थी 1966 में. ये भारत और पाकिस्तान के बैकग्राउंड पर आधारित एक लव स्टोरी है. इसी फिल्म का एक गाना है- “बेगुनाहों का लहू है ये रंग लाएगा.” इसके गायक हैं मोहम्मद रफी. आजकल ये गाना फिर से सुर्खियों में है. ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि 50 साल पहले यानी कि जब फिल्म रिलीज हुई थी, तब इस गाने को सेंसर बोर्ड ने कटवा दिया था. पड़ताल में देखिए क्या इस दावे की सच्चाई.
Advertisement
Advertisement