The Lallantop

साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने क्या सच में शादी कर ली है?

Sai Pallavi वायरल फोटो में एक शख्स के साथ नज़र आ रही हैं. दोनों के गले में माला है. लोग कह रहे हैं कि साई पल्लवी ने शादी कर ली.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो का स्क्रीनशॉट (तस्वीर: फेसबुक/DineshBhatraBJP)
दावा:

साई पल्लवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक फेमस एक्टर हैं. पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘गार्गी’ की लोगों ने काफी तारीफ़ की थी. अब उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे किसी व्यक्ति के साथ खड़ी नज़र आ रही हैं. दोनों लोगों के गले में माला हैं. फोटो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि साई पल्लवी ने शादी (sai pallavi marriage) रचा ली है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आखिरकार उसने शादी कर ली. उसने साबित कर दिया कि प्यार का कोई रंग नहीं होता. साईं पल्लवी को सलाम. आपको बता दें कि साई पल्लवी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री, मॉडल और डांसर है जो भारत की कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी है.”

फेसबुक पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल पोस्ट को ट्विटर (X) और फेसबुक पर शेयर किया है.

Advertisement

 

पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. साई पल्लवी की वायरल तस्वीर एक मूवी इवेंट की है.

Advertisement

साई पल्लवी की वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल को खंगाला. हमें वहां ऐसी कोई पोस्ट नहीं दिखी. इसके अलावा हमें गूगल सर्च करने पर ऐसी कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि होती हो.

इसके बाद हमने वायरल फोटो को ‘Yandex’ पर रिवर्स सर्च किया. हमें ‘Reddit’ पर एक पोस्ट मिली जिसे एक यूजर ने करीब चार महीने पहले अपलोड किया था. इसमें वायरल हो रही तस्वीर भी मौजूद है. इसमें बताया गया है कि यह साई पल्लवी की आने वाली फिल्म ‘SK21’ की पूजा सेरेमनी की फोटो है.

Reddit पर पोस्ट की गई फोटो का स्क्रीनशॉट.

पोस्ट में साई पल्लवी के साथ ही राजकुमार पेरियासेमी और कमल हसन का भी नाम लिखा है. इससे मदद लेते हुए हमने पेरियासेमी का ट्विटर (X) अकाउंट खंगाला. उन्होंने 5 मई को एक ट्वीट किया है, जिसमें वायरल फोटो मौजूद है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने साई पल्लवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. पोस्ट में SK21 के इवेंट से जुड़ी अन्य तस्वीरें भी मौजूद हैं.

बता दें, SK21 में साई पल्लवी के अलावा शिवकार्तिकेयन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हुई है. फिल्म अभिनेता कमल हसन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है.

नतीजा

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में यह निकला कि साई पल्लवी की वायरल फोटो फिल्म SK21 के एक इंवेट की है. इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.  

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
 

वीडियो: पड़ताल: भारत से विवाद के बीच Canada में RSS बैन होने का दावा वायरल, सच ये है

Advertisement