The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पड़ताल: क्या गोबर खाने वाला डॉक्टर इंफेक्शन से अस्पताल में भर्ती हुआ? जानिए सच

दावा है कि गोबर खाने से डॉक्टर को इंफेक्शन हो गया, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

post-main-image
दावा है कि गोबर खाने वाले डॉक्टर को इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
पिछले महीने नवंबर में गाय का गोबर खाते हुए एक डॉक्टर का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था. अगर आपने वीडियो देखा तो ठीक और अगर नहीं देखा तो पहले वीडियो देखिए. दावा अब गाय का गोबर खाने वाले डॉक्टर से जुड़ा एक दावा इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल दावे में दो तस्वीर हैं. पहली तस्वीर में एक शख़्स अस्पताल में लेटा दिखाई दे रहा है, तो दूसरी तस्वीर गोबर खाने वाले डॉक्टर की है. दावा है कि गोबर खाने से डॉक्टर साहब को पूरी बॉडी में इंफेक्शन हो गया. इसके बाद डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
फेसबुक पेज बिग ब्रेकिंग न्यूज हरियाणा ने लिखा,
'करनाल का MBBS डॉक्टर जो दूसरों को गोबर खाने की सलाह देता था, खुद गोबर खा खा कर पेट में इन्फेक्शन कर बैठा पहुंचा मेडिकल.'
करनाल का एमबीबीएस डॉक्टर जो दूसरों को गोबर खाने की सलाह देता था खुद गोबर खा खा कर पेट में इन्फेक्शन कर बैठा पहुंचा मेडिकल
Posted by बिग ब्रेकिंग न्यूज हरियाणा
on Monday, 13 December 2021
ट्विटर यूजर डॉक्टर गुलाटी LLB ने वायरल दावे को ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव
)
'गोबर खाने वाले डॉक्टर साहब की लग गई. गोबर खाने से पूरे बॉडी में हुआ इन्फेक्शन.' पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. डॉ. मनोज मित्तल फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
सबसे पहले बात वायरल दावे में दिख रहीं तस्वीरों की. पहली तस्वीर जिसमें एक व्यक्ति अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है, वो कोई डॉक्टर नहीं बल्कि एक नेपाली नागरिक बिधान थापा है. वायरल तस्वीर का फैक्ट-चेक
AFP ने फरवरी, 2021 में किया था. AFP ने अपनी रिपोर्ट
में बताया कि जब वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोजा तो GoFundMe की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर से जुड़ी जानकारी मिली.
GoFundMe वेबसाइट
ने वायरल तस्वीर के बारे में लिखा,
'बिस्तर पर दिख रहा व्यक्ति बिधान थापा हैं, जिनकी मृत्यु 10 जुलाई, 2017 को हुई थी. अब बिधान थापा के लिए GoFundMe
 पर फंड जुटाया जा रहा है. फंट जुटाने का उद्देश्य है कि थापा के पार्थिव शरीर को अमेरिका से उनके घर नेपाल भेजा जा सके.'
Untitled Design (1)
GoFundMe की वेबसाइट पर मौजूद वायरल तस्वीर.

अब बात वायरल दावे में दिख रही दूसरी तस्वीर की. तस्वीर को जब हमने रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोजा तो हमें असली तस्वीर NEWS18 हिंदी की वेबसाइट पर 18 नवंबर, 2021 की एक रिपोर्ट
में मिली. NEWS18 हिंदी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक,
'गोबर खाते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति डॉक्टर मनोज मित्तल हैं. हरियाणा में करनाल के रहने वाले डॉक्टर मनोज मित्तल बाल रोग विशेषज्ञ हैं, लेकिन उनकी आयुर्वेद में बहुत रुचि है. डॉक्टर मित्तल का कहना है कि यदि महिलाएं गाय का गोबर खाती हैं तो उन्हें नॉर्मल डिलीवरी होगी, सिजेरियन की आवश्यक्ता ही नहीं पड़ेगी.'
यूट्यूब पर हमने वायरल दावे से जुड़े की-वर्डस को सर्च किया तो यूट्यूब चैनल IBN24 News Network पर
मिला. IBN24 के इस वीडियो में डॉ. मनोज मित्तल बिल्कुल स्वस्थ दिख रहे हैं. अस्पताल में भर्ती होने वाले वायरल दावे को खारिज करते हुए डॉ. मनोज मित्तल ने कहा,
'मैंने अपने बारे में वायरल हो रही पोस्ट को सोशल मीडिया पर देखा. कुछ लोगों का नज़रिया अलग होता है किसी भी चीज को लेकर. भारत एक स्वतंत्र देश है सब लोगों की अपनी-अपनी राय है. जो लोग मेरे अस्पताल में भर्ती होने वाली पोस्ट डाल रहे हैं वो भी मेरे भाई हैं.'
नतीजा हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. वायरल दावे में अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ शख़्स नेपाली नागरिक बिधान थापा है न कि गोबर खाने वाले डॉ. मनोज मित्तल. गोबर खाने वाले डॉ. मनोज मित्तल ने खुद के पूरी तरह से स्वस्थ होने की पुष्टि की है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.