The Lallantop

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तानी सैनिकों के साथ नाची चीन की सेना? कुछ भी चल रहा

कहीं सैनिकों के डांस को हालिया संघर्ष का बताया जा रहा तो कहीं अमेरिकी मीडिया के नाम पर पोस्ट शेयर करके पाकिस्तान को ‘भारत से बेहतर’ बताया जा रहा है. क्या है इन दावों की सच्चाई?

Advertisement
post-main-image
india pakistan ceasefire viral claim cnn graphic edited

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का तो एलान हो गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी झूठे दावों पर सीजफायर लगना बाकी है. फोटो और वीडियो के जरिए कई दावे शेयर किए जा रहे हैं. कहीं सैनिकों के डांस को हालिया संघर्ष का बताया जा रहा तो कहीं अमेरिकी मीडिया के नाम पर पोस्ट शेयर करके पाकिस्तान को ‘भारत से बेहतर’ बताया जा रहा है. क्या है इन दावों की सच्चाई?

Advertisement
दावा नंबर-1

एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी डांस करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करके इसे भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद का बताया जा रहा है. कहा जा रहा कि पाकिस्तान और चीन के सैनिक दोनों देशों के बीच पड़ने वाले खुंजेरब पास के पास एक साथ डांस कर रहे हैं.

सुमेता अफजल सैयद नाम के यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान और चीन के सैनिक ऑपरेशन 'बुन्यान उल मरसूस' के सफल होने के बाद सीमा पर डांस करते हुए.” 

Advertisement

पाकिस्तानी सेना ने भारत के खिलाफ अपने अभियान का नाम ‘बुन्यान उल मरसूस’ रखा है.

पाकिस्तान और चीन के सैनिक डांस करते हुए.
पाकिस्तान और चीन के सैनिक डांस करते हुए.
पड़ताल

इसकी सच्चाई जानने के लिए जब हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया तो मालूम पड़ा यह वीडियो इंटरनेट पर कम से कम 6 साल पहले से मौजूद है. इसका हालिया संघर्ष से कोई संबंध नहीं है. ‘’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 20 नवंबर, 2018 को अपलोड किए गए एक वीडियो में वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है.

चीन और पाकिस्तान के सैनिकों का डांस 6 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
चीन और पाकिस्तान के सैनिकों का डांस 6 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

ऐसे में यह साफ है कि वायरल वीडियो का हालिया भारत पाकिस्तान संघर्ष से कोई संबंध नहीं है. 

Advertisement

दावा नंबर-2

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे संसद के अंदर अपने चिरपरिचित अंदाज में अपनी बात रख रहे हैं. उनके इस वीडियो को शेयर करके कई पाकिस्तानी हैंडल दावा कर रहे हैं कि भारत में विपक्ष के नेता ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना के रफाल लड़ाकू विमानों के कथित क्रैश की नकल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया.

मारिया जुल्फिकार खान ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “भारत के विपक्ष के नेता ‘प्रदर्शन’ करते हुए बता रहे हैं कि रफाल कैसे गिरा! इस दौरान मोदी और अमित शाह के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं! प्रिय बॉलीवुड प्लीज इस दृश्य को अपनी अगली फिल्म में शामिल करें!”

पड़ताल

सबसे पहली बात, यह वीडियो के भारत की संसद के अंदर का है और 'ऑपरेशन सिंदूर' के शुरू होने के बाद से अभी तक देश की संसद में कोई चर्चा ही नहीं हुई है. ऐसे में यह दावा यहीं भ्रामक साबित हो गया है. रही बात वायरल वीडियो की तो इसके एक कीफ्रेम को सर्च करने पर हमें पर जुलाई 2024 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें TMC सांसद कल्याण बनर्जी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपनी बात रख रहे थे. 

कल्याण बनर्जी का संसद के भीतर से वीडियो वायरल
कल्याण बनर्जी का संसद के भीतर से वीडियो वायरल.
दावा नंबर-3

अमेरिकी मीडिया संस्थान CNN का एक कथित ग्राफिक प्लेट शेयर करके दावा किया जा रहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत को पाकिस्तान से ज्यादा नुकसान हुआ है. कहा जा रहा कि भारत को इस संघर्ष में 6 जेट और 533 ड्रोन का नुकसान हुआ, जबकि पाकिस्तान को एक भी जेट का नुकसान नहीं उठाना पड़ा. ऐसे ही एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं.

CNN के कथित ग्रैफिक का स्क्रीनशॉट
CNN के कथित ग्रैफिक का स्क्रीनशॉट.

हमने CNN की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला. हमें कहीं भी यह ग्राफिक प्लेट या इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं मिली. CNN के एशिया पैसिफिक के पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर डेसमंड चुंग ने इंडिया टुडे से बातचीत में वायरल ग्राफिक प्लेट को भ्रामक बताया है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: गलती से बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान गए BSF जवान की गर्भवती पत्नी ने PM मोदी से क्या मांग लिया?

Advertisement