दावा
पड़ताल: क्या इटली के प्रधानमंत्री कोरोना की वजह से स्टेज पर लेटकर रो रहे हैं?
टिकटॉक पर इटली के पीएम और कोरोना से जुड़ा ये दावा खूब वायरल हो रहा है.
Advertisement

वीडियो में रोते दिख रहे व्यक्ति को इटली का पीएम बताया जा रहा है. लेकिन सच्चाई क्या है?
Advertisement
वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा है कि वीडियो में फ़र्श पर लेटकर रोता हुआ व्यक्ति इटली का प्रधानमंत्री है. हम वायरल हो रहे वीडियो के कैप्शन ज्यों के त्यों लिख रहे हैं.
[video width="480" height="864" mp4="https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/lallantop/wp-content/uploads/2020/04/benny_010420-113905.mp4"
इस तस्वीर में बाईं तरफ दिख रहे हैं धर्मप्रचारक बेनी हिन, दाईं तरफ हैं इटली के प्रधानमंत्री ग्येसेप कॉन्टे.
इससे पहले भी ब्राज़ील के राष्ट्रपति की पुरानी तस्वीर को इटली के प्रधानमंत्री का बताकर शेयर किया गया था. इसमें दावा किया गया था कि इटली के प्रधानमंत्री ने रोते हुए कहा कि अब इटली को सिर्फ भगवान ही बचा सकता है. ‘दी लल्लनटॉप’ ने उस दावे की भी पड़ताल
की थी.
जय हिन्द जय भारतटिकटॉक यूज़र गौरव चौहान ने ये वीडियो पोस्ट किया है. साथ में दो रोने वाले इमोजी भी लगे हैं.
इटली के प्रधानमंत्री अपने देश की मदद नहीं कर पा रहे हैं.
Please pray for all country
Be careful friends.
[video width="480" height="864" mp4="https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/lallantop/wp-content/uploads/2020/04/benny_010420-113905.mp4"

इस तस्वीर में बाईं तरफ दिख रहे हैं धर्मप्रचारक बेनी हिन, दाईं तरफ हैं इटली के प्रधानमंत्री ग्येसेप कॉन्टे.
इससे पहले भी ब्राज़ील के राष्ट्रपति की पुरानी तस्वीर को इटली के प्रधानमंत्री का बताकर शेयर किया गया था. इसमें दावा किया गया था कि इटली के प्रधानमंत्री ने रोते हुए कहा कि अब इटली को सिर्फ भगवान ही बचा सकता है. ‘दी लल्लनटॉप’ ने उस दावे की भी पड़ताल
की थी.
नतीजा
कथित तौर पर इटली के प्रधानमंत्री के रोने का दावा करता टिकटॉक पर वायरल ये वीडियो फ़र्ज़ी है. ये वीडियो एक ईसाई धर्मसभा का है, जो अमेरिका में 2010 में आयोजित हुई थी. इसका कोरोना वायरस या इटली के प्रधानमंत्री से कोई संबंध नहीं है.अगर आपको भी किसी ख़बर पर शक है,
तो हमें मेल करें- padtaalmail@gmail.com
पर.
हम दावे की पड़ताल करेंगे और आप तक सच पहुंचाएंगे.
कोरोना वायरस से जुड़ी हर बड़ी वायरल जानकारी की पड़ताल हम कर रहे हैं.
इस लिंक पर क्लिक करके जानिए वायरल दावों की सच्चाई
.
Advertisement
Advertisement