दावा
फ़ोन कॉल पर उठाने पर 'हेलो' बोलने को लेकर एक दिलचस्प कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. वायरल हो रहे मेसेज में दावा किया जा रहा है कि टेलीफ़ोन का आविष्कारक अलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल की गर्लफ़्रेंड का नाम 'मार्गरेट हेलो' था. ग्राहम बेल ने फ़ोन पर पहला शब्द 'हेलो' कहा था, तभी से फ़ोन उठाते ही हेलो कहने का चलन शुरू हो गया.फ़ेसबुक यूज़र अरविंद कुमार सिंह ने मेसेज पोस्ट
(आर्काइव लिंक)
करते हुए लिखा,
प्रेमिका ग्राहम बेल की और नाम जप रहा है जमाना.. टेलीफोन का आविष्कार ग्राहम बेल ने किया था...लेकिन अपनी प्रेमिका मारग्रेट हैलो को भी उसने अपने आविष्कार से अमर कर दिया। वो जब भी अपनी प्रेमिका को फोन करते तो हैलो कहते..तभी से फोन पर हैलो आरंभ हो गया...बात लैंड लाइन से आरंभ हुई थी और टेलीग्राम, मोबाइल और ईमेल पर भी जारी है हैलो...प्रेमिका किसकी और नाम जप रहे हैं कौन कौन..सेम दावा अंग्रेज़ी में भी वायरल हो रहा है. अंग्रेज़ी वाले मेसेज में एक तस्वीर भी अटैच्ड है, जिसे ग्राहम बेल और मार्गरेट हेलो का बताकर शेयर किया जा रहा है.

अंग्रेज़ी में वायरल पोस्ट.
लल्लनटॉप के कई पाठकों ने भी हमें मेल पर तस्वीर भेजकर इस दावे की सच्चाई जाननी चाही.
पड़ताल
'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे की विस्तार से पड़ताल की. हमारी पड़ताल में ये दावा फ़र्ज़ी निकला. ग्राहम बेल ने फ़ोन पर पहला शब्द 'Hello' नहीं बोला था. मार्गरेट हेलो नाम की गर्लफ्रेंड होने के सबूत भी नहीं मिलते हैं. वायरल तस्वीर में दिख रही महिला, ग्राहम बेल की पत्नी मेबेल गार्डिनर हबार्ड है.पहला दावा
ग्राहम बेल की गर्लफ़्रेंड का नाम मार्गरेट हेलो था. और, पहले फ़ोन कॉल पर उन्होंने 'हेलो' का नाम लिया था.तथ्य
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें अफ़्रीका-चेक वेबसाइट की एक रिपोर्ट
मिली. रिपोर्ट के अनुसार, "अलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल: गिविंग वॉयस टू द वर्ल्ड" की लेखिका मैरी काय कार्सन ने बताया था कि ग्राहम बेल की इस नाम की कोई गर्लफ़्रेंड नहीं थी.
आगे सर्च करने पर हमें History.com की रिपोर्ट
मिली. इसके मुताबिक़, अलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल का जन्म 1847 में स्कॉटलैंड में हुआ था. उनकी मां सुन नहीं सकती थीं, लेकिन पियानो बजाने में उस्ताद थीं. बेल की शुरुआती पढ़ाई-लिखी घर पर ही हुई. वो पढ़ाई में औसत थे, लेकिन नई चीजें बनाने का हुनर खूब था. 1871 में उनकी फ़ैमिली अमेरिका में बस गई. 1872 में उन्होंने बॉस्टन में 'स्कूल ऑफ़ वोकल फ़िजियोलॉजी एंड मेकेनिक्स ऑफ़ स्पीच' की शुरुआत की. (आर्काइव लिंक)
1873 में उन्हें बॉस्टन यूनिवर्सिटी में इसी विषय का प्रोफ़ेसर बना दिया गया. बेल की एक स्टूडेंट थी मेबेल हबार्ड. मेबेल भी सुन नहीं सकती थीं. दोनों में प्यार हुआ.
ग्राहम बेल ने अपने सहयोगी थॉमस वॉटसन के साथ टेलीफ़ोन का आविष्कार किया था. 07 मार्च, 1876 को उन्हें इसका पेटेंट मिल गया. पेटेंट मिलने के कुछ दिनों के बाद बेल टेलीफ़ोन पर पहला संपर्क स्थापित करने में कामयाब हो गए. फ़ोन के दूसरी तरफ़ थे उनके सहयोगी थॉमस वॉटसन. इस कॉल की पहली लाइन थी - "Mr. Watson, come here. I want you'.
जुलाई, 1877 में बेल ने अपनी स्टूडेंट और प्रेमिका मेबेल हबार्ड से शादी रचा ली. फ़ोन के आविष्कार तक उनकी ज़िंदगी में मार्गरेट हेलो नाम की किसी महिला के होने के कोई सबूत नहीं मिलते हैं. हमें ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ग्राहम बेल की मार्गरेट हेलो नाम की किसी महिला से किसी तरह के संबंध का ज़िक्र हो.
दूसरा दावा
वायरल तस्वीर में ग्राहम बेल अपनी गर्लफ़्रेंड 'मार्गरेट हेलो' के साथ खड़े हैं.

वायरल तस्वीर
तथ्य
हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज से सर्च किया तो हमें ब्रिटिश फ़ोटो एजेंसी Alamy का पता
मिला. वहां लगी तस्वीर के टाइटल से पता चला कि ग्राहम बेल के साथ दिख रही महिला उनकी पत्नी मेबेल हबार्ड है. ये तस्वीर मशहूर फ़ोटोग्राफ़र गिल्बर्ट होव ग्रोजवेनर ने 20वीं सदी की शुरुआत में खींची थी. गिल्बर्ट को 'फ़ोटो पत्रकारिता का जनक' माना जाता है. वो नेशनल ज्योग्राफ़िक पत्रिका के पहले फ़ुल-टाइम एडिटर भी थे.

Alamy पर मौजूद फ़ोटो की डीटेल्स. (साभार: alamy.com)
अमेरिका की नेशनल पब्लिक रेडियो की वेबसाइट
पर छपे एक आर्टिकल के मुताबिक़. ग्राहम बेल फ़ोन पर Ahoy (अहॉय) शब्द का इस्तेमाल करने के पक्षधर थे. इस शब्द का इस्तेमाल दूरी पर मौज़ूद किसी व्यक्ति का ध्यान आकृष्ट करने के लिए किया जाता है. (आर्काइव लिंक)
रिपोर्ट के अनुसार, थॉमस अल्वा एडिसन ने फ़ोन पर Hello शब्द का इस्तेमाल करने को तरज़ीह दी थी. ये खासा पॉपुलर हुआ और बाद में सबके प्रचलन में आ गया. रिपोर्ट के अनुसार, ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी की मानें तो Hello शब्द के इस्तेमाल का पहला सबूत 1827 में मिलता है.
नतीजा
कॉल उठाने पर 'हेलो' बोलने के पीछे की कहानी बताकर शेयर किया जा रहा मेसेज भ्रामक है. टेलीफ़ोन के आविष्कारक अलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल की मार्गरेट हेलो नाम की गर्लफ़्रेंड होने के कोई सबूत नहीं हैं. वायरल तस्वीर में ग्राहम बेल अपनी पत्नी मेबेल गार्डिनर हबार्ड के साथ खड़े हैं. टेलीफ़ोन पर बोला गया पहला शब्द 'Hello' नहीं था.बेल ने पहला कॉल अपने सहयोगी थॉमस वॉटसन को किया था और कहा था - 'मिस्टर वॉटसन, कम हियर. आई वॉन्ट यू.'
अगर आपको भी किसी ख़बर पर शक है
तो हमें मेल करें- padtaalmail@gmail.com
पर.
हम दावे की पड़ताल करेंगे और आप तक सच पहुंचाएंगे.