
ये है वायरल पोस्ट
लिखने वाला इतने में ही नहीं रुका. हिंदू-मुस्लिम एंगल यहां भी घुसा दिया. लिखा कि नेहरू खुद को संस्कृति से मुस्लिम मानते थे. लेकिन ये सरासर झूठ है. हमने इस फोटो की पड़ताल की. जांच में ये दावा झूठा निकला.
फैक्ट चैक करने वाली वेबसाइट Alt News ने भी इसकी जांच की है. वेबसाइट के मुताबिक, नेहरू के नाम मढ़ा गया यह बयान झूठा है। इस झूठ की शुरूआत की हिंदू महासभा नेता और जवाहरलाल नेहरू के कट्टर आलोचक रहे एन.बी. खरे ने. सन् 1959 में खरे ने एक लिखा. लेख का टाइटल था ‘द एंग्री एरिस्टोक्रेट’ (The Angry Aristocrat). ये लेख नेहरू पर लिखी गई रफ़ीक ज़कारिया की किताब ‘नेहरू का अध्ययन’ (A Study of Nehru) का हिस्सा था. इस किताब में कई राजनीतिक हस्तियों ने नेहरू पर टिप्पणियां की थीं.

‘नेहरू का अध्ययन’ नाम की इस किताब का संपादन रफ़ीक ज़कारिया ने किया था (साभार- ऑल्ट न्यूज़)
खरे ने भी इसमें एक लेख लिखा. दावा किया कि नेहरू ने ही अपनी आत्मकथा में लिखा है
मैं शिक्षा से अंग्रेज हूं, संस्कृति से मुस्लिम और संयोग से हिंदू .

खरे का नेहरू के बारे में लिखा लेख (साभार- ऑल्ट न्यूज़)
लेकिन जवाहरलाल नेहरू की आत्मकथा को देखने पर ऑल्ट न्यूज को इस बयान का कोई संदर्भ नहीं मिला. यह एन.बी. खरे ही थे जिन्होंने खुद पहली बार नेहरू के नाम से ये बात कही थी. इसकी बात तस्दीक दो नामी लेखकों ने भी की है. महात्मा गांधी की बायोग्राफी लिखने वाले बी.आर. नंदा ने अपनी किताब The Nehrus: Motilal and Jawaharlal में लिखा है कि ये हिंदू महासभा के नेता एन.बी खरे थे, जिन्होंने नेहरू को ‘शिक्षा से अंग्रेज, संस्कृति से मुस्लिम और संयोग से हिंदू ’ लिखा था.

नंदा ने मोतीलाल और जवाहरलाल नेहरू के बारे में कई किताबें लिखी हैं (साभार- ऑल्ट न्यूज़)
कांग्रेस नेता और लेखक शशि थरूर ने भी अपनी किताब ‘Nehru: The Invention of India’ में इसका जिक्र किया है. उन्होंने भी इसे खरे की कही बात बताया है. ऑल्ट न्यूज़ के मुताबिक नेहरू ने अपनी बायोग्राफी में कहीं भी मुस्लिम संस्कृति का जिक्र नहीं किया है.

शशि थरूर ने भी अपनी किताब में खरे का ही नाम लिखा है (साभार- ऑल्ट न्यूज़)
हमारी पड़ताल में ये खबर झूठ निकली. ये शब्द जवाहरलाल नेहरू के नहीं हैं. नेहरू के बारे में ये शब्द हिंदू महासभा के नेता और उनके आलोचक रहे एन.बी. खरे ने लिखे हैं.
अगर आपको भी किसी फोटो या खबर पर शक हो तो पड़ताल के लिए हमें ई-मेल कीजिए. आईडी है- padtalmail@gmail.com
देखिए लल्लनटॉप वीडियो- 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाई आज भी चाय की दुकान चलाते हैं,' ये पोस्ट आपने भी शेयर की है क्या?