The Lallantop
Logo

शाहरुख खान, प्रीति जिंटा की वीर-ज़ारा के किस्से जिसका क्लाइमैक्स एक रात पहले लिखा गया

दो सीन सुनकर यश चोपड़ा ने फिल्म डायरेक्ट करने को हां कर दी थी.

Advertisement

‘दो पल रुका ख्वाबों का कारवां, और फिर चल दिए तुम कहां, हम कहां’

कुछ याद आया! मन के तार झंकृत हुए! झुरझुरी छूटी! एक समय का सुपरहिट गाना. इससे भी ज़्यादा सुपरहिट इसकी धुन. रिंगटोन, कॉलरट्यून हर जगह इसने राज किया. जैसे राज किया सिनेप्रेमियों के दिलों पर बॉलीवुड के राजा, किंग शाहरुख खान ने. ठीक ऐसे ही 2004 ने उनके करियर की कुंडली पर राज किया. चार में से तीन फिल्में सुपरहिट. तीनों के लिए फ़िल्मफेयर नॉमिनेशन. ‘मैं हूं ना’, ‘स्वदेस’ और ‘वीर-ज़ारा’. अगर लिमिटेशन न होती तो शायद एक ही साल में बेस्ट ऐक्टर के दो अवार्ड मिलते. इंडस्ट्री में जलवा तो काटा है गुरु शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने. जब वो बाहें फैलाता है तो पूरा देश उसमें समा जाता है. अब इत्ता फैलाफ़ैली हो गयी है मालिक, तो थोड़ा और फैल लेते हैं. देखें वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement