The Lallantop

रोहित शेट्टी ने चुपके से 'गोलमाल 5' पर तगड़ा अपडेट दे डाला!

रोहित शेट्टी ने एक तरह से बता दिया कि 'गोलमाल 5' की शूटिंग कब शुरू होने वाली है.

Advertisement
post-main-image
रोहित शेट्टी फिलहाल राकेश मारिया की बायोपिक शूट कर रहे हैं. इसके बाद वो 'गोलमाल 5' की शूटिंग शुरू करेंगे.

Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar के बारे में Hrithik Roshan ने ऐसा क्या बोल दिया , कि लोग उन्हें ट्रोल करने लगे? Aditya Dhar की धुरंधर को खाड़ी देशो में बैन क्यों कर दिया गया? क्या Ajay Devgn स्टारर Golmaal 5 में Kareena Kapoor के साथ Sara Ali Khan भी नज़र आने वाली हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 'गोलमाल 5' में साथ होंगी करीना-सारा अली खान!

'गोलमाल' 5 की शूटिंग मार्च 2026 में शुरू होगी. इसलिए रोहित शेट्टी ने कास्टिंग प्रोसेस तेज़ कर दिया है. सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा गया कि 'गोलमाल 5' में करीना कपूर के साथ सारा अली खान भी होंगी. रोहित शेट्टी ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है. हालांक‍ि उन्होंने अब तक ये बात कन्फर्म नहीं की है.

Advertisement

# रणवीर की 'धुरंधर' को बैन कर दिया गया!

'धुरंधर' को बैन कर दिया गया है. ख़बर चौंकाने वाली है. मगर ये भारत में नहीं, बल्कि बहरीन, कुवैत और UAE जैसी गल्फ़ कंट्रीज़ में बैन की गई है. फिल्म में कराची की ल्यारी तहसील की राजनीति और गैंगवॉर का कच्चा चिट्ठा है. साथ ही इसमें पाक स्पॉन्सर्ड टेररिज्म की बखिया भी उधेड़ी गई है. इस बारे में बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा,

"बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE में 'धुरंधर' रिलीज़ नहीं हुई है. इसका अंदेशा पहले से था क्योंकि इस फिल्म को एंटी-पाकिस्तान माना जा रहा है. इससे पहले भी ऐसी थीम वाली कई फिल्में गल्फ़ में रिलीज़ नहीं हो पाई थीं. फिर भी धुरंधर की टीम ने कोशिश की, लेकिन इन सभी देशों ने फिल्म की थीम को मंज़ूरी नहीं दी है. इसी वजह से धुरंधर को किसी भी गल्फ कंट्री में रिलीज़ नहीं किया गया है."

Advertisement

इससे पहले ऋतिक की 'फाइटर', अक्षय कुमार की 'स्काय फोर्स', जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमेट', आदित्य धर के प्रोडक्शन में बनी 'आर्टिकल 370', विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और सलमान खान की 'टाइगर 3' को भी गल्फ़ के कई देशों में बैन का सामना करना पड़ा था.

# मिली एल्कॉक की 'सुपरगर्ल' का ट्रेलर आया

'सुपरगर्ल' से फिल्म की लीड एक्टर मिली एल्कॉक का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. रेड और ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पर ऑरेंज क्लोक पहने मिली का लुक सुपरमैन से अलग है. उनके अंदाज़ में बेफिक्री सी नज़र आ रही है. आज शाम इसका ट्रेलर भी रिलीज़ किया जाएगा. क्रेग गिलेस्पी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 26 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'शोले: द फाइनल कट' को दोबारा रिव्यू करेगा CBFC

'शोले' कल री-रिलीज़ होने वाली है. इस बार फिल्म 4K पिक्चर और डॉल्बी 5.1 साउंड के साथ रिलीज़ की जाएगी. 6 दिसंबर को इसका ट्रेलर आया. पेड़ से कैरियां तोड़ने वाले सीन में जय जेम्स बॉन्ड का नाम लेता है. मगर ट्रेलर में जेम्स बॉन्ड की जगह तात्या टोपे सुनने में आया. फिल्म के को-राइटर जावेद अख़्तर सहित जनता को भी ये छेड़खानी रास नहीं आई. एक और मसला ये हुआ, कि इस बार 'शोले' उस क्लाइमैक्स के साथ रिलीज़ होगी, जो फिल्म में नहीं था. उसमें ठाकुर गब्बर को मार डालता है. मगर 1975 के दौर में ये अप्रूव नहीं हुआ. नए क्लाइमैक्स के साथ फिल्म में दो और सीन भी जोड़े गए हैं. इसलिए अब सेंसर बोर्ड फिल्म के रीस्टोर्ड वर्जन 'शोले: द फाइनल कट' को दोबारा रीव्यू करेगा. 

# 'धुरंधर' की तारीफ कर ऋतिक ट्रोल क्यों हुए?

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' पब्लिक ही नहीं, सेलेब्रिटीज़ के बीच भी चर्चा का विषय बनी हुई है. अनुपम खेर, अक्षय कुमार, परेश रावल सहित कई एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में लिखा. मगर ऋतिक रोशन की पोस्ट पर बवाल मचा हुआ है. उनका कहना है कि उन्हें 'धुरंधर' पसंद आई, मगर वो इसके पॉलिटिकल एंगल से सहमत नहीं हैं. उन्होंने आदित्य धर के डायरेक्शन पर भी सवाल उठाया. हालांकि जैसे ही विवाद बढ़ा, तो 11 दिसंबर की सुबह उन्होंने X पर 'धुरंधर' की तारीफों के पुल बांध दिए. उनकी पोस्ट में पॉलिटिक्स वाले एंगल पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

"धुरंधर के बाद इतने ख़ौफ़ में आ गए हैं सारे एक्टर्स, कि उनकी नींदें उड़ गई हैं. और फिर बुराई की ही थी, तो उसी पर टिके रहते. पब्लिक नाराज़ हुई, तो ट्विटर पर आपने तारीफों के पुल बांध दिए. ऋतिक, आपसे ये उम्मीद नहीं थी."

एक और यूज़र ने लिखा

"पूरा बॉलीवुड 'धुंरधर' को साइडलाइन करने में लगा हुआ है. ये बिना रीढ़ वाले दोगले लोगों का झुंड है."

एक यूज़र ने ऋतिक की पोस्ट के जवाब में लिखा,

"ये तो वही बात हई कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' मुझे अच्छी लगी. मगर उसमें जो हिंसा दिखाई है, उससे मैं सहमत नहीं. अरे भाई सीधे कहो, कि फिल्म अच्छी लगी या बुरी. ये डिस्क्लेमर के साथ बैक हैंडेड तारीफ़ क्यों कर रहे हो?"

# 15 दिसंबर को आएगा कार्तिक की TMMTMTTM का ट्रेलर

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर 15 दिसंबर को आएगा. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक मुंबई में इसके लॉन्च के लिए ग्रैंड इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया है. लॉन्च पर कास्ट के साथ डायरेक्टर समीर विद्वांस और प्रोड्यूसर करण जौहर भी मौजूद रहेंगे. 

वीडियो: 'धुरंधर' के लिए अक्षय खन्ना को रणवीर सिंह से 20 गुना कम पैसे मिले

Advertisement