The Lallantop

रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' की पूरी कहानी खुल गई!

सोशल मीडिया पर कयासों के दौर चल पड़े हैं, आतंकवाद के बड़े चेहरे से जुड़ी है 'धुरंधर 2' की कहानी.

Advertisement
post-main-image
आदित्य धर की 'धुरंधर 2' 19 मार्च को रिलीज़ होगी.

Ranveer Singh और Akshaye Khanna स्टारर Dhurandhar देखकर जो भी लौट रहा है, वो Dhurandhar 2 को लेकर उत्साहित है. अब तक लोगों को 'धुरंधर 2' की कहानी का कोई आइडिया नहीं था. मगर Aditya Dhar ने ‘धुरंधर’ में ही ‘धुरंधर 2’ के दो बड़े क्लू छिपा रखे हैं. एक हिंट तो रणवीर सिंह के किरदार Hamza Ali Mazari के एक अहम सीन में है. और दूसरा एंड क्रेडिट प्लेट में है. फैन्स ने ये क्लू डीकोड भी कर लिए हैं. और सोशल मीडिया बहतेरे कयासों के दौर चल पड़े हैं. आइए विस्तार से बताते हैं कि आखिर फैन्स ने ऐसा क्या देख लिया, जो था तो मानीखे़ज़, मगर आसानी से पकड़ में नहीं आ सका. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के किरदार हम्ज़ा को कई बार अपनी डायरी में कुछ लिखते-मिटाते दिखाया गया है. उस डायरी में हम्ज़ा की हिटलिस्ट है. जिसमें पहला नाम रहमान डकैत का है. उसे तो हम्ज़ा ने ख़त्म कर दिया. मगर मेजर इक़बाल, जावेद खनानी और साजिद मीर सहित छह टारगेट अब भी बाकी हैं. इस फेहरिस्त में आखिरी नाम है बड़े साहब का.

list
'धुरंधर. में जसकीरत सिंह रांगी की हिट लिस्ट.

‘धुरंधर’ में अर्जुन रामपाल का किरदार मेजर इक़बाल, अक्सर बड़े साहब का ज़िक्र करता है. वही इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड और पाकिस्तानी आतंकवाद का सरगना है. ये बड़े साहब कौन हैं, इसका अंदाज़ा फिल्म की एंड क्रेडिट प्लेट में लगता है. X पर बॉलीगप नाम के अकाउंट से एंड क्रेडिट प्लेट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया. इसमें फिल्म के कैरेक्टर्स और उनके आगे उन्हें निभाने वाले एक्टर्स के नाम लिखे हैं. क्रेडिट्स में एक नाम है दाऊद इब्राहिम, और एक्टर की जगह लिखा है दानिश इक़बाल. वही एक्टर जो पिछली बार ‘दी हंट: दी राजीव गांधी एसैसिनेशन केस’ नाम की वेब सीरीज़ में अहम किरदार में थे. चूंकि 'धुरंधर' में दाऊद कहीं नज़र नहीं आया. इसलिए यही अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि बड़े साहब दाऊद ही होने वाला है. वही पाकिस्तानी आतंकवाद का आक़ा है. 

Advertisement
credit plate
धुरंधर की एंड क्रेडिट प्लेट में दाऊद इब्राहिम और उसके आगे इस किरदार को निभाने वाले एक्टर की जगह दानिश इक़बाल लिखा हुआ है.  


सोशल मीडिया पर कई थ्योरीज़ चल पड़ी हैं. कुछ लोग दाऊद को ही बड़े साहब मान रहे हैं. जबकि कुछ लोग इससे इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते. उनका मानना है कि बड़े साहब संबोधन पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ या जिहाद के नाम पर अवाम को बरगलाने वाले हाफिज़ सईद के लिए कहा गया हो सकता है. असल में आदित्य धर ने क्या सोचा है, वो तो ‘धुरंधर 2’ आने के बाद ही पता चलेगा. मगर एंड क्रेडिट्स में दाऊद का नाम होने से एक बात तो तय है कि दाऊद इब्राहिम का कैरेक्टर ‘धुरंधर 2’ की अहम कड़ी होगा. साल 2019 में आई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ का सिरा छोड़ा था. उसमें सीरत कौर नाम की एयरफोर्स पायलट के शहीद पति का नाम जसकीरत सिंह रांगी था. वही जसकीरत सिंह रांगी जो ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह बने हैं. इससे आदित्य धर की दूरदर्शिता का परिचय मिलता है. और ज़ेहन में ये बात भी आती है, कि ‘धुरंधर 2’ में आदित्य कुछ पेचीदा, कुछ धमाकेदार ही लाएंगे. ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में लगने वाली है.

वीडियो: आदित्य धर ने ही बता दिया 'धुरंधर 2' का सबसे बड़ा राज़

Advertisement
Advertisement