The Lallantop
Logo

विल स्मिथ को थप्पड़ कांड पड़ गया भारी, ऑस्कर ने लगाया इतने सालों का बैन!

शानदार एक्टिंग के लिए विल को बेस्ट ऐक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला.

इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड (94th Academy Award) में कॉमेडियन-होस्ट क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मारने वाले एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है. अभी ये थप्पड़ मारने वाला विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि अब एकेडमी अवार्ड्स ने विल स्मिथ को ऑस्कर समारोह में शामिल होने से बैन कर दिया है. वो भी पूरे 10 साल के लिए. इस साल विल स्मिथ को उनकी फिल्म किंग रिचर्ड में शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. देखिए वीडियो.