The Lallantop

अपूर्व लाखिया की फिल्म में शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू का रोल करेंगे सलमान

रिपोर्ट्स हैं कि सलमान के अलावा इस फिल्म में यंगर जनरेशन के तीन और एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा.

Advertisement
post-main-image
फिल्म में सलमान कर्नल बी. संतोष बाबू के रोल में नज़र आएंगे

Andaz Apna Apna के डायलॉग्स के इस्तेमाल पर रोक, Shraddha Kapoor ने पैसों की वजह से छोड़ी राही अनिल बर्वे की फिल्म और Apoorva Lakhia की फिल्म में ये रोल करेंगे Salman Khan. Cinema से जुड़ी खबरों के लिए स्क्रॉल करें: 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# 'अंदाज़ अपना अपना' के डायलॉग्स के इस्तेमाल पर रोक 

दिल्ली हाईकोर्ट ने सलमान खान और आमिर खान की फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' के टाइटल, डायलॉग्स और क्रिएटिव वर्क के अन-ऑथराइज्ड इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी विनय पिक्चर्स ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए बिना इजाज़त फिल्म से जुड़ी चीज़ों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की अपील की थी. 

# क्रिस्टन स्टीवर्ट की फिल्म को कान में स्टैंडिंग ओवेशन

क्रिस्टन स्टीवर्ट की फिल्म 'द क्रोनोलॉजी ऑफ वॉटर' का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ. जिसके बाद इसे 6 मिनट से ज्यादा का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. डायरेक्टर के तौर पर ये क्रिस्टन स्टीवर्ट की पहली फिल्म है. फिल्म में इमोजन पूट्स लीड रोल में हैं.

Advertisement
# 'टॉप गन', 'डेज़ ऑफ़ थंडर' के सीक्वल पर बोले टॉम क्रूज़

हाल ही में टॉम क्रूज़ ने 'टॉप गन' और 'डेज़ ऑफ़ थंडर' के सीक्वल का हिंट दिया है. टुडे शो ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अपनी टीम के साथ मिलकर टॉप गन और 'डेज़ ऑफ़ थंडर' की स्टोरी पर काम कर रहा हूं. कई सारे ऑप्शंस पर विचार किया जा रहा है.”

# श्रद्धा ने पैसों की वजह से छोड़ी राही अनिल बर्वे की फिल्म

खबर आई थी कि श्रद्धा कपूर 'तुम्बाड' के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की अगली फिल्म में नज़र आएंगी. इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस करने वाली थीं. लेकिन अब खबर है कि श्रद्धा ने ये फिल्म छोड़ दी है. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये की फीस और फिल्म के प्रॉफिट का कुछ हिस्सा डिमांड किया था. मगर एकता कपूर का कहना है कि छोटे बजट की फीमेल सेंट्रिक फिल्म के लिए श्रद्धा की ये डिमांड थोड़ी ज़्यादा है. 
 

# फिल्म से श्रद्धा कपूर की एग्जिट पर बोले राही अनिल बर्वे

जब बॉम्बे टाइम्स ने फिल्म के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे से श्रद्ध के फिल्म छोड़ने के बारे में बात की, तो उन्होंने कहा, "ये सब अफवाहें हैं. आप जो कुछ भी सुन रहे हैं, वो सब अफवाहे ही हैं." श्रद्धा के फिल्म छोड़ने पर उन्होंने कहा, "अभी मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि इस समय मैं रक्तब्रह्माण्ड और अगली फिल्म पर काम कर रहा हूं. बस."

Advertisement
# अपूर्व लाखिया की फिल्म में ये रोल करेंगे सलमान

खबर है कि सलमान खान और अपूर्व लाखिया साथ में एक मिलिट्री फिल्म पर काम करने जा रहे हैं. ये गलवान वैली में हुए क्लैश पर आधारित फिल्म होगी. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में सलमान कर्नल बी. संतोष बाबू के रोल में नज़र आएंगे. कर्नल बी. संतोष बाबू गलवान संघर्ष के दौरान 16 बिहार रेजिमेंट को लीड करते हुए शहीद हुए थे. ये फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब 'इंडियाज़ मोस्ट फियरलेस 3' पर बेस्ड होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में उनके अलावा तीन और यंगर जनरेशन के एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा.
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: फिल्ममेकर ने कहा, 'रणबीर कपूर को बॉयकॉट करने की किसी की औकात नहीं'

Advertisement