साल 2019 में Sandeep Reddy Vanga ने Film Companion को एक इंटरव्यू दिया. उसका एक हिस्सा खूब वायरल हुआ. इंटरव्यू के अंत में अनुपमा चोपड़ा पूछती हैं कि ‘कबीर सिंह’ की तुलना में आपकी अगली फिल्म की कम आलोचना हो? इस पर संदीप कहते हैं कि उसकी और भी ज़्यादा आलोचना होगी. क्रिटिक्स ‘कबीर सिंह’ को वॉयलेंट फिल्म कह रहे हैं, मैं इन्हें दिखाऊंगा कि वॉयलेंट फिल्म आखिर होती क्या है. उनकी इस बात का जवाब साल 2023 में ‘एनिमल’ की रिलीज़ के साथ मिला. ‘एनिमल’ के बाद संदीप ने कुछ इंटरव्यूज़ दिए हैं. Connect FM Canada से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘स्पिरिट’ और ‘एनिमल पार्क’ की तो और भी ज़्यादा आलोचना होगी. उनका कहना था कि ‘एनिमल पार्क’ देखकर तो क्रिटिक्स मर जाएंगे. देखिए वीडियो.
संदीप रेड्डी वांगा ने जो 'कबीर सिंह' के वक्त कहा, अब वही ‘स्पिरिट’ और ‘एनिमल पार्क’ के लिए कहा है
क्रिटिक्स ‘कबीर सिंह’ को वॉयलेंट फिल्म कह रहे हैं, मैं इन्हें दिखाऊंगा कि वॉयलेंट फिल्म आखिर होती क्या है. उनकी इस बात का जवाब साल 2023 में ‘एनिमल’ की रिलीज़ के साथ मिला.
Advertisement
Advertisement
Advertisement