SS Rajamouli की फिल्म Baahubali बेहद सफल रही. फिल्म को दुनिया-जहां से तारीफें मिलीं, मगर Tamannaah Bhatia के हिस्से बेहद कड़वी बातें भी आईं. फिल्म क्रिटिक Anna Vetticad ने ‘बाहुबली’ का रिव्यू किया. रिव्यू का टाइटल दिया- Rape of Avantika. वो लिखती हैं कि कैसे अवंतिका के कन्सेंट के बिना फिल्म का हीरो उसके बाल खोल रहा है. उसके शरीर पर टैटू बना रहा है. इस तरह की व्याख्या और तीखी आलोचना को तमन्ना कैसे देखती हैं. जवाब देने से पहले एक लंबा पॉज़ लेने के बाद तमन्ना ने कहा,
'बाहुबली' को कहा, 'रेप ऑफ अवंतिका', तमन्ना बोलीं- सेक्स को नीची निगाह से देखना उनका नज़रिया
तमन्ना ने कहा - "जब कोई आपको कंट्रोल नहीं कर पाता, तो वो आपका अपमान करता है."

“ये पूरी तरह से मेरा मानना है कि जब लोग आपको कंट्रोल नहीं कर पाते, तो वो एक टेक्नीक इस्तेमाल हैं. वो है अपमान और ग्लानि. वो हमेशा आपको ऐसा महसूस कराते हैं कि आप जो भी करें, उसके लिए आपको शर्म आनी चाहिए. जैसे ही वो आपको ये महसूस करा देंगे, वो आप पर कंट्रोल पा लेंगे.”
तमन्ना ने इस बात का दूसरा पहलू भी बताया. उन्होंने कहा,
“शर्मिंदा महसूस कराना तो एक पहलू है. दूसरा पहलू है कि हमारे देश में लोग, दो लोगों के बीच होने वाली उस प्रक्रिया को नीची निगाह से देखते हैं जिससे बच्चे पैदा होते हैं. हम सब इस प्रोसेस के बारे में बात करने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं. मुझे लगता है कि जो इतनी पवित्र चीज़ है, उसी को हम बड़ी गंदी निगाह से देखते हैं. ये नज़रिया ही हमें महसूस कराता है कि इस पहलू के लिए हमें शर्म महसूस होनी चाहिए. इस पर बात नहीं कर सकते.”
‘बाहुबली’ का वो सीन और वो गाना जिसकी आलोचना हुई उसके बारे में राजामौली ने उन्हें क्या समझाया था, वो बताते हुए तमन्ना ने कहा,
“राजामौली सर ने मुझे उस सीक्वेंस से पहले समझाया कि अवंतिका सुंदर है. स्त्रैण है. मगर ज़ख्मी है. वो प्रेम पाना चाहती है. मगर उसने जीवन में इतना कुछ देखा है कि जो भी उसके करीब आता है, वो उसे पीछे धकेल देती है. उसे लगता है सब उसका फायदा उठाएंगे. लेकिन उसके जीवन में एक ऐसा नौजवान आएगा, जो उसे बताएगा कि वो कितनी खूबसूरत है. वो पूरा सीक्वेंस उस गाने में है. वो अपना चेहरा देखती है, तो उसे लगता है कि वो इतनी सख़्त हो गई थी उसकी नम्रता कहीं गुम हो गई थी. शिवा, अवंतिका को अवंतिका से मिलाता है. ये था उनका नज़रिया. लेकिन ये जो फिल्म क्रिटिक हैं, इन्होंने इसे अलग ढंग से लिया. और वो इन बातों को ऐसे ही देखेंगी. अगर किसी को लगता है कि सेक्स खराब चीज़ है, तो आप चाहे जितनी खूबसूरती से दिखा लें, उसे सब बुरा ही नज़र आएगा. वो उनकी सोच है. मैं इन बातों का बोझ नहीं ढोती. मुझे नहीं लगता कि इस प्रोसेस के लिए ‘रेप ऑफ अवंतिका’ कहना ठीक होगा. मेरे हिसाब से वो अवंतिका की खोज, उसकी डिस्वकरी थी.”
‘बाहुबली’ साल 2015 में रिलीज़ हुइ थी. इसमें तमन्ना, प्रभास के अपोजिट थीं. इसी इंटरव्यू में तमन्ना ने ये भी बताया कि देश-दुनिया के बाकी लोगों की तरह उन्हें भी नहीं पता था कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ क्योंकि दूसरी फिल्म में उनका रोल नहीं होने वाला था. मगर बाद में वो ‘बाहुबली 2’ के क्लाइमैक्स में नज़र आती हैं. ख़ैर, आन वाले दिनों में तमन्ना सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘वन’ और अजय देवगन के साथ ‘रेंजर’ में नज़र आएंगी.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: तमन्ना भाटिया ने शाहरुख खान, मिल्की ब्यूटी टैग और आइटम नंबर को लेकर क्या कहा?