The Lallantop

मंडे टेस्ट में बुरी तरह पिटी 'सन ऑफ सरदार 2', डबल डिजिट का आंकड़ा भी नहीं छू सकी!

मेकर्स ने इस फिल्म को क्लैश से बचाने के लिए पोस्टपोन तक किया था. मगर उससे भी कोई फायदा नहीं हुआ.

Advertisement
post-main-image
'सन ऑफ सरदार 2' को बहुत औसत ओपनिंग मिली थी.

Ajay Devgn की Son of Sardaar 2 की परफॉरमेंस बॉक्स ऑफिस पर असरदार नहीं रही. Saiyaara, Mahavatar Narsimha और Dhadak 2 से हुए क्लैश ने फिल्म को काफी नुकसान पहुंचाया है. एवरेज शुरुआत पाने के बाद ये फिल्म वीकेंड तक तो ऊपर की तरफ रेंगी. मगर मंडे टेस्ट आते ही धड़ाम हो गई. हाल ये है कि रिलीज के चौथे दिन पर ये मल्टीस्टारर फिल्म मात्र 2.5 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है.

Advertisement

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की मानें तो ‘सन ऑफ सरदार 2’ मंडे टेस्ट में विफल हो गई है. फिल्मी भाषा में मंडे टेस्ट रिलीज के बाद आने वाले पहले सोमवार को कहा जाता है. चूंकि शनिवार-रविवार को अक्सर लोगों की छुट्टी होती है. इसलिए फिल्में वीकेंड पर ठीक कमाई कर लेती हैं. मगर सोमवार को दफ्तर दोबारा खुल जाते हैं. यंगस्टर्स स्कूल-कॉलेज जाने लगते हैं. इसलिए सिनेमाघरों में भीड़ कम हो जाती है. ऐसे में दर्शकों को फिल्म देखने के लिए खींच लाना बहुत कठिन होता है. 'सन ऑफ सरदार 2' के केस में भी यही हुआ. फिल्म ने सोमवार को 2.5 करोड़ रुपये कमाए, जो अब तक का इसका सबसे कम कलेक्शन है.

फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अजय जैसे सुपरस्टार और इतनी बड़ी स्टारकास्ट के लिहाज से ये एवरेज ओपनिंग है. शनिवार को इसकी कमाई में हल्का इजाफा हुआ जब फिल्म ने 8.25 करोड़ रुपये कमाए. सबसे बड़ी दुर्गति ये है कि रविवार तक भी ये फिल्म डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाई. संडे को इसने 9.25 करोड़ का ही कलेक्शन किया. किसी भी फिल्म को गति देने के लिए उसका पहले वीकेंड में चलना बहुत जरूरी होता है. मगर 'सन ऑफ सरदार 2' इसे भुनाने में नाकाम रही. फिल्म ने वीकेंड तक केवल 24.75 करोड़ रुपये कमाए. ऐसे में इसे सोमवार को यूं मुंह के बल गिरता देख अचंभा नहीं होता. फिल्म का अब तक का डॉमेस्टिक कलेक्शन कुछ इस तरह का है-

Advertisement

01 अगस्त (शुक्रवार) - 7.25 करोड़ रुपये
02 अगस्त (शनिवार) - 8.25 करोड़ रुपये 
03 अगस्त (रविवार) - 9.25 करोड़ रुपये 
04 अगस्त (सोमवार) - 2.5 करोड़ रुपये

फिल्म को रिलीज से पहले से ही कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था. इसलिए मेकर्स ने इसे 'सैयारा' के क्लैश से बचाने के लिए पोस्टपोन तक किया. मगर इससे फिल्म को फायदा पहुंचने की जगह उल्टा नुकसान ही हो गया. फिल्म के आगे बढ़ने से इसकी बची-खुची बज़ भी समाप्त हो गई. अजय के पास फिलहाल संतोष करने लायक खबर बस यही है कि उनकी फिल्म ने 'धड़क 2' से ज्यादा का कलेक्शन किया है. बाकी जिस तरह से 'महावतार नरसिम्हा' ने सिनेमाघरों में अपनी पैठ बनाई है, 'सन ऑफ सरदार 2' को आगे और नुकसान ही पहुंचने वाला है.

वीडियो: कैसी है अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' ? देखिए हमारा मूवी रिव्यू

Advertisement

Advertisement