साल 2023 में अमेज़न प्राइम की सीरीज़ ‘जी करदा’ रिलीज हुई. 'जी करदा' सात स्कूल के दोस्तों की कहानी है. जो बड़े हो गए. जीवन के अहम फैसले लेने का वक्त आ गया. मगर करियर और शादी जैसे बड़े डिसीज़न को लेकर कंफ्यूज़न नहीं गया. इस सीरीज़ में सुहैल नय्यर ने तमन्ना के निभाए किरदार लावण्या के पार्टनर ऋषभ राठौर का रोल किया है. आशिम गुलाटी भी इस सीरीज़ का हिस्सा हैं, जिन्होंने अर्जुन गिल नाम के सिंगर का रोल किया है. सुहैल और आशिम के साथ तमन्ना के कुछ अंतरंग सीन्स इस सीरीज़ में हैं. जिसकी वजह से तमन्ना को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. हाल ही में तमन्ना ने फिल्मों और सीरीज़ में शूट किए जाने वाले इंटीमेट सीन्स पर बात की. दी लल्लनटॉप के प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूज़रूम में तमन्ना ने बताया कि ये सीन शूट कैसे होते हैं. उन्होंने कहा:
फिल्मों में इंटीमेट सीन कैसे शूट होते हैं, तमन्ना भाटिया ने पूरी कहानी बता दी
तमन्ना भाटिया ने 'जी करदा' सीरीज़ के दौरान इंटीमेट सीन शूट किए थे. उसके लिए उनकी आलोचना भी हुई थी.

जब आप सेट पर होते हैं तो वहां पर इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर, डायरेक्टर और कैमरापर्सन होंगे. हेयर, मेकअप, कॉस्ट्यूम, सभी की टीम मौजूद होती हैं. ये ऐसा ही है जैसे आपने कोई कप उठाया और उससे घूंट लिया हो. ये पूरी तरह से रचा जाता है. तो आपको पता होता है कि आप जाकर कप उठायेंगे, घूंट लेंगे और उसे नीचे रख देंगे. वो सीन भी इतने ही कोरियोग्राफ किए हुए होते हैं. हर कोई जानता है कि वो क्या कर रहे हैं. इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर आपको कुछ नियम समझाते हैं, कि ये कुछ चीज़ें हैं जो असहज कर सकती हैं और उन्हें नहीं करना है. सीन में मौजूद दोनों एक्टर्स से बात की जाती है कि उन्हें क्या असहज करता है. अगर आप कुछ बताएंगे कि मुझे ऐसा करने से कम्फर्टेबल महसूस नहीं होता, और सामने वाले एक्टर का भी यही मानना है, तो उस पर काम किया जाएगा. ये सीन उतने ही कोरियोग्राफ किए जाते हैं जिनका किसी डांस या फाइट को किया जाता है.
तमन्ना ने अपने करियर में लंबे समय तक नो किसिंग क्लॉज़ का पालन किया. यानी वो स्क्रीन पर कोई किससिंग या इंटीमेट सीन शूट नहीं करेंगे. हालांकि उन्होंने ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ से अपना ये नियम बदला. उन्होंने बताया कि इस नियम के चलते वो खुद को सीमित कर रही थीं.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: तमन्ना भाटिया ने शाहरुख खान, मिल्की ब्यूटी टैग और आइटम नंबर को लेकर क्या कहा?