The Vaccine War के बाद फिल्ममेकर Vivek Agnihotri ने नई फिल्म अनाउंस की है. अब वो Mahabharata पर तीन पार्ट में फिल्म बनाने जा रहे हैं. उनकी ये फिल्म S. L. Bhyrappa के कन्नड़ा नॉवल Parva: A tale of war, Peace, Love, Death, God, and Man पर आधारित होगी. ये महाभारत पर आधिरत थी. इस नॉवल को मॉडर्न डे क्लासिक माना जाता है. नॉवल की ही तरह विवेक की फिल्म का नाम भी 'पर्व' होगा. देखें वीडियो.
'पर्व' नाम से बन रही फिल्म में विवेक अग्निहोत्री बताएंगे, महाभारत हमारा इतिहास या पौराणिक कथा?
विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म फ्रैंचाइज़ डॉ. एस.एल भैरप्पा के क्लासिक नॉवल 'पर्व' पर आधारित होगी. विवेक बताएंगे, 'महाभारत इतिहास या पौराणिक कथा?'
Advertisement
Advertisement
Advertisement