Pakistani Actor Fawad Khan और Vaani Kapoor स्टारर Abir Gulaal कब रिलीज़ होगी? Bahubali: The Epic का War 2 और Coolie से क्या कनेक्शन है? क्या Salman Khan Telugu Film करने जा रहे हैं? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :
पहलगाम हमले के बाद तमाम विवादों के बावजूद रिलीज़ होगी फवाद खान की 'अबीर गुलाल'
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स के विरोध के चलते अटक गई थी 'अबीर गुलाल'. मेकर्स ने अपनाई दिलजीत दोसांझ वाली रणनीति.

# 9 अगस्त को रिलीज़ होगी फवाद की ‘अबीर-गुलाल’
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर-गुलाल' की रिलीज़ डेट अनिश्चितकाल के लिए टल गई. अब इसके मेकर्स ने फिल्म रिलीज करने के लिए दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' वाली रणनीति अपनाई है. वो भारत छोड़कर दुनियाभर के सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज करने वाले हैं. फिल्म के नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने नई रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी है. भारत को छोड़कर अन्य देशों में ये 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे आरती एस बगड़ी ने डायरेक्ट किया है.
# नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'वन पीस सीज़न 2' का ट्रेलर आया
नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'वन पीस सीज़न 2' का ट्रेलर आ गया है. साथ ही मेकर्स ने इसका सीज़न 3 भी कन्फर्म कर दिया है. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक साल के अंत तक सीज़न 2 रिलीज़ होगा, और इसी के बाद साउथ अफ्रीका में सीज़न 3 की शूटिंग शुरू होगी.
# 'वॉर 2', 'कुली' में दिखेगी 'बाहुबली: द एपिक' की झलक
'बाहुबली' के दोनों पार्ट को मिलाकर बनी फिल्म 'बाहुबली: द एपिक' का टीज़र 'वॉर 2' और 'कुली' के साथ अटैच किया गया है. गल्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने ये निर्णय दोनों फिल्मों के तगड़े बज़ को देखते हुए लिया है. 'वॉर 2' और 'कुली' 14 अगस्त को रिलीज़ होंगी. वहीं, 'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को आएगी.
# 'बैटल ऑफ गलवान' के बाद तेलुगु फिल्म करेंगे सलमान?
तेलुगु डायरेक्टर हरीश शंकर अगली फिल्म के लिए लीड हीरो की तलाश में हैं. 123 तेलुगु की ख़बर के मुताबिक सलमान खान और रवि तेजा से बातचीत के दौर जारी हैं. हालांकि दोनों एक्टर्स या डायरेक्टर की तरफ से अब तक कोई कंफर्मेशन नहीं दिया गया है.
# टाइगर श्रॉफ की 'बाग़ी 4' का पहला टीज़र रिलीज़
'बाग़ी' फ्रैंचाइज़ की चौथी फिल्म 'बाग़ी 4' का पहला टीज़र आ गया है. टाइगर श्रॉफ़ इसमें बेहद इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं. संजय दत्त फिल्म में विलन के किरदार में नज़र आ रहे हैं. हरनाज़ संधु ने भी ज़रूरी कैरेक्टर किया है. ए. हर्षा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज़ होगी.
# अब 21 अक्टूबर को आएगी ‘एक दीवाने की दीवानियत’
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमैंटिक थ्रिलर 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया पोस्टर और नई रिलीज़ डेट भी आई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक पहले ये 2 अक्टूबर को आने वाली थी. मगर अब ये 21 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. इसे मिलाप मिलन ज़ावेरी ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: फवाद खान की वापसी को लेकर सनी देओल ने क्या कहा?