War 2 और Coolie में से कौन सी फिल्म Advance booking में आगे निकल गई? क्या Salman Khan की Battle of Galwan शेल्व हो जाएगी? Deepika Padukone ने The Intern के रीमेक में काम करने से इनकार क्यों किया? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :
YRF स्पाय यूनिवर्स की सबसे कमज़ोर फिल्म बनेगी ऋतिक-NTR की 'वॉर 2'!
अडवांस बुकिंग में पहले दिन 'कुली' की कमाई का आधा हिस्सा भी नहीं कमा पाई 'वॉर 2'.
.webp?width=360)
# 'वॉर 2' होगी स्पाय यूनिवर्स की सबसे कमज़ोर फिल्म!
'वॉर 2' और 'कुली' में जंग छिड़ी हुई है. मगर रजनीकांत के स्टारपावर के आगे ऋतिक और Jr NTR की चमक फीकी पड़ती नज़र आ रही है. भारत में 'कुली' की एडवांस बुकिंग 8 अगस्त को और 'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग 10 अगस्त को शुरू हुई. एक दिन में जो नतीजे सामने आए हैं, उनके मुताबिक 'कुली' 'वॉर 2' से काफी आगे चल रही है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ा में पहले दिन 'कुली' के 6 लाख टिकट बिके. इसमें ब्लॉक सीट्स को जोड़ें, तो 20 करोड़ रुपये के टिकट पहले दिन ही बिक गए. वहीं हिंदी, तमिल और तेलुगु में 'वॉर 2' के 57 हज़ार टिकट बिके हैं. ब्लॉक सीट्स जोड़कर भी ये 5.72 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाई है, जो 'कुली' का आधा भी नहीं है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में 'वॉर' की एडवांस बुकिंग में पहले दिन एक लाख 70 हज़ार टिकट बिके थे. 'पठान' के वक्त ये आंकड़ा एक लाख 71 हज़ार था. वहीं, 'टाइगर 3' के पहले दिन के लिए एक लाख 17 हज़ार टिकट बिके थे. इस तरह एडवांस बुकिंग की बात करें, तो 'वॉर 2' 'कुली' से तो पिछड़ ही गई है, मगर YRF स्पाय यूनिवर्स की भी अब तक की सबसे कमज़ोर फिल्म साबित हुई है.
# शेल्व हो जाएगी सलमान की 'बैटल ऑफ़ गलवान'?
सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' की शूटिंग अगस्त में शुरू होने वाली है. मगर ख़बरें हैं कि इंडियन मिलिट्री ने मेकर्स को इस विषय पर फिल्म बनाने के लिए हरी झंडी नहीं दी है. अगर ऐसा हुआ, तो या तो फिल्म शेल्व होगी, या फिर इसे फिक्शन के तौर पर बनाया जाएगा. मगर तब मेकर्स को कई बदलाव करने होंगे. हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट अब तक नहीं आया है.
# पूरी हुई नोलन की 'ओडिसी' की शूटिंग
डायरेक्टर क्रिस्टोफ़र नोलन की 'ओडिसी' की शूटिंग पूरी हो गई है. मैट डैमन इसमें लीड रोल में हैं. टॉम हॉलैंड और रॉबर्ट पैटिन्सन भी इसमें ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे. फिल्म 17 जुलाई 2026 को रिलीज़ होगी.
# 'दी इंटर्न' के रीमेक में काम नहीं करेंगी दीपिका!
दीपिका पादुकोण अपने कंपनी KA प्रोडक्शंस के तले हॉलीवुड फिल्म 'दी इंटर्न' का रीमेक बनाने वाली थीं. पांच साल से इस प्रोजेक्ट पर काम जारी है. मगर मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक अब दीपिका का कहना है कि वो फिल्म में एक्ट नहीं करेंगी. बल्कि सिर्फ प्रोड्सूयर की भूमिका में रहेंगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में नज़र आने वाले हैं.
# कार्तिक को लेकर 'कैप्टन इंडिया' बनाएंगे शिमित अमीन
'अब तक छप्पन' और 'चक दे इंडिया' फेम डायरेक्टर शिमित अमीन, कार्तिक आर्यन को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं. टाइटल है 'कैप्टन इंडिया'. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक इसमें एयरफोर्स पायलेट का किरदार निभाएंगे. फिल्म असली घटना पर आधारित होगी. 2026 की पहली तिमाही से इसकी शूटिंग भारत और मोरोक्को में शुरू होगी.
# मेरे लिए सिनेमा पहले, सिनेमाघर बाद में: आमिर खान
आमिर खान का कहना है कि फिल्म चाहे कितनी ही बेहतरीन हो, सिनेमाघरों के ज़रिए वो दो-तीन प्रतिशत जनता तक ही पहुंच पाएंगी. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "देश के बड़े वर्ग के लिए मल्टीप्लेक्स के टिकट बहुत महंगे हैं. मास के लिए बनी फिल्में मास तक ही नहीं पहुंच पा रही हैं. इसलिए मैं यूट्यब वाला मॉडल लाया. मेरे लिए सिनेमाघर से पहले सिनेमा है."
वीडियो: इंडिया ही नहीं विदेशों में भी 'कुली' ने 'वॉर 2' को तगड़ा पछाड़ दिया!