The Lallantop
Logo

इंडिया ही नहीं विदेशों में भी 'कुली' ने 'वॉर 2' को तगड़ा पछाड़ दिया!

'कुली' को टक्कर देने के लिए 'वॉर 2' के मेकर्स 'पुष्पा 2' की स्ट्रैटेजी अपनाने वाले हैं.

Advertisement

Lokesh Kanagaraj और Rajinikanth की फिल्म Coolie को लेकर बज बना हुआ है. फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में उतर रही है. इसी दिन YRF Spy Universe की फिल्म War 2 भी रिलीज हो रही है. Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani इस फिल्म को लीड कर रहे हैं. नॉर्थ और साउथ ऑडियंस को खींचने के लिए ऋतिक और NTR का कॉम्बो तैयार किया गया. लेकिन उसके बावजूद भी ये हाइप के मामले में ‘कुली’ से पिछड़ रही है. हालांकि ओवरसीज मार्केट में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. 01 अगस्त को खबर आई थी कि नॉर्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में ‘वॉर 2’, ‘कुली’ से आगे निकल गई है. देखें वीडियो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement