अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया है और उसका नाम 'वामिका' रखा. लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे थे कि वामिका का मतलब क्या. तो इसका जवाब विराट ने दे दिया है. वामिका दरअसल दुर्गा का एक नाम है. इसका मतला तो आप समझ गए, अब ज़रा इन 24 स्टार्स की बेटियों के नाम का मतलब समझें तो कुछ बात बने. देखिए वीडियो.
विराट ने बताया 'वामिका' नाम का मतलब, इन 24 स्टार्स की बेटियों के नामों के बारे में भी जान लीजिए
अनुष्का शर्मा में हाल ही में बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम वामिका रखा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement