धनुष और वेंकटेश दग्गुबाती को लेकर ट्विटर ट्रेंड वॉर देख एक्टर सिद्धार्थ ने फैन्स को झाड़ लगाई
साउथ की फिल्मों को लेकर ट्रेंड हो रहे हैशटैग जान कहोगे, इंटरनेट पर मूर्खों की फौज खुली छोड़ दी गई है
Advertisement
कई बार ये लड़ाईयां हिंसक रूप ग्रहण कर लेती हैं, खास तौर पर अगर ‘धर्म’ या ‘राजनीति’ उससे जुड़ी हो. लेकिन हम उन युद्धों के बारे में कह रहे हैं जो निरुद्देश्य भले ही हों, जिनका रिज़ल्ट भले ही न निकला हो, वो कड़वी भले ही हो गईं, लेकिन उनमें तलवारें भी नहीं निकलीं. ये ‘सोशल मीडिया वॉर’ या ‘ट्विटर वॉर’ हो किस बात पर रही है, जानने के लिए आपको ट्रेंड हो रहे हैशटैग्स या ट्रोल हो रहे सेलिब्रिटीज़ को फॉलो करना होता है. तो अबकी ट्रेंड हो रहे हैं दो हैशटैग्स- #UnrivalledTamilActors (बेजोड़ तमिल एक्टर्स) और #TeluguRealHeroes (तेलुगु रियल हीरोज़). साथ में ट्रोल हो रहे हैं दो कलाकार- धनुष और डी वेंकटेश.
Advertisement
Advertisement