Yo Yo Honey Singh हाल ही में एक विवाद में फंस गए हैं. खबर है कि मोहाली में एक अवॉर्ड शो के दौरान वो ऑर्गनाइजर्स से ही भिड़ गए. वो इस शो में परफॉर्म करने वाले थे मगर आयोजकों ने उनके बॉडीगार्ड्स को वहां एंट्री नहीं दी. इस बात से नाराज होकर उन्होंने ऐन वक्त पर खुद को इस इवेंट से अलग कर लिया.
हनी सिंह की झड़प हुई, बिना परफॉर्म किए शो छोड़कर चले गए!
हनी सिंह के बॉडीगार्ड्स को एंट्री ना मिलने की वजह से झगड़ा शुरू हुआ था.
.webp?width=360)

इंडिया टुडे ने सोर्स के हवाले से बताया कि 23 अगस्त को मोहाली में एक अवॉर्ड शो होना था. हनी सिंह वहां परफॉर्म करने वाले थे. शाम हुई तो अन्य लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज की एंट्री भी शुरू हो गई. इसी दौरान हनी भी अपने दल-बल के साथ वहां पहुंचे. पर इससे पहले कि वो अंदर जाते, ऑर्गनाइजर्स ने उन्हें रोक दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि हनी अपने साथ कई सारे बॉडीगार्ड्स लेकर आए थे. खबर के मुताबिक, आयोजकों ने इवेंट लोकेशन पर पहले ही कई सारे सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर रखा था. साथ ही लोकल पुलिस भी वहां पहले से मौजूद थी. ऐसे में उन्होंने हनी के बॉडीगार्ड्स को एंट्री देने से साफ मना कर दिया.
सोर्स के मुताबिक,
"आयोजकों ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किसी भी बाहरी व्यक्ति को ग्राउंड पर आने की इजाज़त नहीं दी थी. लेकिन हनी सिंह अपनी सुरक्षा के लिए अपनी निजी सिक्योरिटी टीम को वहां लाना चाहते थे. आयोजकों ने उनकी बात को समझा और सम्मान भी दिया. लेकिन पूरे इवेंट की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वो हनी के बॉडीगार्ड्स को एंट्री देने को तैयार नहीं हुए. काफी देर तक बात करने के बाद, हनी सिंह ने परफॉर्म करने से इनकार कर दिया और वो वेन्यू छोड़कर चले गए."
दोनों पक्ष फिलहाल इस झगड़े से हुए पैसों के नुकसान को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. वो आपस की बातचीत से कोई बीच का रास्ता निकालना चाहते हैं. जहां तक हनी की बात है, वो अगस्त की शुरुआत में एक और लीगल केस में फंस गए थे. तब पंजाब महिला आयोग ने उन पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. इस आपत्ति का आधार उनके 'मिलेनियर' गाने को बनाया गया था. इस वजह से महिला आयोग ने उनके खिलाफ DGP पंजाब को ऑफिशियल कंप्लेंट भी भेजी थी.
वीडियो: हनी सिंह के नए गाने को लेकर एक्ट्रेस पहुंची कोर्ट