साल 2015. एक दोपहर मेरा फ्लैटमेट फुर्ती से अपने कॉलेज से लौटा. कहा कि यार कुछ तगड़ा देखा है आज. तुम लोगों को भी दिखाता हूं. एक लैपटॉप अरेंज कर उसे साउंडबार से कनेक्ट किया गया. हम सब TVF का शो Pitchers देखना शुरू कर चुके थे. शो के सारे एपिसोड देखने के बाद लगा कि ऐसा कुछ तो अब तक नहीं देखा था. तब तक मेरा अमेरिकन शो Silicon Valley से परिचय नहीं हुआ था. खैर, फिर भी इंडियन स्पेस में स्टार्टअप कल्चर को अंदर तक दिखाने वाला शो नहीं बना था.
वेब सीरीज़ रिव्यू: कैसी है TVF की 'पिचर्स 2'?
अगर एक लाइन में पिचर्स के दूसरे सीज़न को लिखना हो तो मैं यही कहूंगा, एक मज़बूत शो का मज़बूत सीक्वल.
Advertisement
Advertisement
Advertisement