The Lallantop
Logo

'भोला' जैसी एक्शन से लबरेज़ साउथ की 5 फिल्में

चाकू जैसी धारधार एक्शन वाली इन फिल्मों को घर बैठे देख सकते हैं.

31 मार्च को Ajay Devgn की फिल्म Bholaa रिलीज़ होने वाली है. फिल्म आने से पहले ही उसके एक एक्शन चेज़ सीक्वेंस को लेयकर हल्ला मचा हुआ है. छह मिनट के इस सीन को फिल्माने में 11 दिन लगे. बताया जा रहा है कि ये सीक्वेंस फिल्म के सबसे बड़े भौकाल मोमेंट्स में से एक होने वाला है. ‘भोला’ तमिल फिल्म ‘कैथी’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.