The Lallantop
Logo

तिलोत्तमा ने पैसों को लेकर क्या किस्सा सुनाया जो अब वायरल हो रहा?

Tillotama Shome ने हाल में एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर की कही बात उनके दिल में चुभ गई. क्या था वो किस्सा? देखिए वीडियो.

अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोरने वाली, जानी-मानी एक्ट्रेस Tillotama Shome ने हाल में एक किस्सा सुनाया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वो कभी ज़्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगी. ये बात उनके दिल में चुभ गई. जिसके चार महीने बाद उन्होंने दो-गुनी फीस लेकर डायरेक्टर को करारा जवाब दिया. क्या था वो किस्सा? देखिए वीडियो.